26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: दिखावा वही करते हैं जो ताकतवर…जीतन राम माझी ने चिराग पर साधा निशाना

Bihar Politics: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार पर निशाना साधा.

Bihar Politics: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान की रैली और हालिया गतिविधियों पर इशारों में करारा प्रहार किया है. जीतन राम मांझी ने कहा कि जो नेता सच में मजबूत होते हैं, वे अधिक बयानबाजी नहीं करते. जो कमजोर होता है, वही दिखावा करता है और ज्यादा बोलता है.

चिराग का नाम लिए बगैर कटाक्ष

मांझी ने चिराग पासवान का नाम लिए कहा कि जब समय आएगा, तब हम भी अपनी बात खुलकर रखेंगे. फिलहाल हम अनुशासित गठबंधन के भागीदार हैं और बेवजह बोलने में विश्वास नहीं रखते.

भीड़ पर उठाए सवाल

मांझी ने चिराग पासवान की रैलियों में जुट रही भीड़ को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि किसी एक जगह 20 गाड़ियां ले जाई जाती हैं. उनमें से 10 गाड़ियां सिर्फ नारेबाजी करने वालों की होती हैं. बाकी 10 गाड़ियां दूसरी जगह भेज दी जाती है, ताकि वहां भीड़ का माहौल बनाया जा सके. यह सिर्फ दिखावा है, जमीनी समर्थन नहीं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीट बंटवारे को लेकर दिया बड़ा बयान

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांझी ने खुलासा किया कि एनडीए में सीट बंटवारे के समय उन्हें दो लोकसभा सीटें और एक राज्यसभा सीट देने की बात हुई थी, लेकिन एक लोकसभा सीट दी गई. इसके बावजूद उन्होंने चुप्पी साधे रख. उन्होंने कहा, हम अनुशासन में विश्वास रखने वाली पार्टी हैं. हमने गठबंधन धर्म निभाया, जबकि कुछ लोग हर मुद्दे पर खुलकर बोलते हैं और दबाव बनाने की कोशिश करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Prashant Kishor: आर-पार के मूड में प्रशांत किशोर, लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा- बच्चे…

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel