Bihar Politics: पटना. डिजिटल युग में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी हाइटेक हो चुका है. कार्टून, बैनल और फोटो की जगह अब AI जनरेटेड एनिमेशन से सत्तापक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में राजद ने एक AI जनरेटेड एनिमेशन जारी करके बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साधा है. इस AI जनरेटेड एनिमेशन में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टारगेट किया गया है. AI जनरेटेड एनिमेशन का टाइटल है ‘ठग्गू के जुमले’. इस AI जनरेटेड एनिमेशन में रेप म्यूजिक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ कई नेताओं के AI जनरेटेड एनिमेटेड तस्वीर दिखाए गए हैं, जिसमें बताया गया है कि एनडीए नेता किस तरह जुमलेबाजी करके जनता को भरमाने का काम कर रहे हैं.
राजद ने पीएम मोदी पर कसा तंज
राजद के AI जनरेटेड एनिमेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिटार बजाते हुए दिखाया गया है, तो नीतीश कुमार को डांस करते हुए दिखाया गया है. AI जनरेटेड एनिमेशन में राजद की ओर से पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को ‘जुमलेबाज’ बताया गया है. AI जनरेटेड एनिमेशन में गाना बज रहा है- ‘करूं नहीं बस बोलूं. चुनाव में बिहार को ठगने आता रहूं, भोली भाली जनता पर नजर ठगु के जुमले में बनाता रहूं. बिहार से छीनकर गुजरात में देता रहूं, रोज बिहार आऊं और उल्लू बनाता रहूं मैं हूं जुमलो.’ राजद द्वारा जारी इस AI जनरेटेड एनिमेशन में यह बताने की कोशिश की गई है कि प्रधानमंत्री सिर्फ बिहार के लोगों को ठग रहे हैं. वोट का समय होता है, तो वह बिहार आते हैं और जुमलेबाजी करके निकल जाते हैं.
भाजपा ने की थी शुरुआत
इससे पहले बीजेपी ने लालू एंड फैमिली पर 15 साल के पुराने शासनकाल का AI जनरेटेड एनिमेशन जारी किया था. बिहार बीजेपी की ओर से एक AI जनरेटेड एनिमेशन एक्स पर शेयर किया गया था. इस AI जनरेटेड एनिमेशन में राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे. ‘गैंग्स ऑफ घोटालाबाज’ शीर्षक वाले AI जनरेटेड एनिमेशन गीत में चारा घोटाला और भूमि घोटाले जैसे मामलों के लिए लालू परिवार पर निशाना साधा गया था. जिसके बाद अब राजद की ओर से पलटवार करते हुए एआई वीडियो ही जारी किया गया है.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR