21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IP गुप्ता ने किया इनाम का ऐलान, उत्तराखंड के BJP मंत्री-पति के बयान पर गरमाई बिहार की सियासत 

Bihar Political News: उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या के पति के विवादित बयान से बिहार की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. यहां आईपी गुप्ता ने इनाम रख दिया तो पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

Bihar Politics Over Rekha Arya’S Husband Statement: उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वो ये कहते नजर आ रहे हैं, “बिहार में 20-25 हजार में लड़कियां मिल जाती हैं.” उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. 

बिहार में मचा बवाल 

बिहार में महागठबंधन के सहयोगी, इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी (IIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सहरसा विधानसभा के विधायक आईपी गुप्ता ने इनाम का ऐलान कर दिया है तो वहीं पूर्णिया लोकसभा के सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि ऐसे लोगों का जीभ काट लेना चाहिए. ये गोबर हैं. 

IP गुप्ता ने किया ट्वीट 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर आईपी गुप्ता ने लिखा कि बिहार की महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले उत्तराखंड के नेता को बिहार पकड़ कर लाने वाले व्यक्ति को दूंगा 10 लाख रुपया इनाम. 

पप्पू यादव ने क्या कहा ? 

पप्पू यादव ने कहा कि ये लोग गोबर है. ये दूसरे को सम्मान देना नहीं चाहते हैं. इनकी चर्चा क्यों करते हैं ? इनकी कोई मर्यादा नहीं है. इनका कोई जीभ काट ले तो अच्छा है. इस तरह की भाषा और ऐसे बयान देने वालों को स्पीडी ट्रायल करिए या इनका जीभ काट के फेंक दीजिए. 

अन्य दलों ने भी जताई नाराजगी 

उत्तराखंड सरकार की मंत्री के पति के इस बयान के बाद बिहार सहित देश भर के नताओं ने नाराजगी जताई है. बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित तमाम नेताओं ने नाराजगी जाहीर की है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel