18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले BJP MLA का बोधगया में कार्यशाला, अमित शाह भी जुड़ेंगे

बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में शनिवार व रविवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा. बाहर से आने वाले विधायकों को दो होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई है. इसमें 78 विधायकों के अलावा एमएलसी सहित पार्टी के प्रदेश स्तर के कई नेता भी शामिल होंगे.

बिहार में नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. कांग्रेस जहां अपने विधायकों को दल बदल के डर से पहले ही तेलंगाना भेजी चुकी है. वहीं जदयू विधायकों को पटना में दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर बुलाया गया है. इधर भाजपा ने अपने 78 विधायकों, एमएलसी सहित प्रदेश स्तर के पार्टी नेताओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर गया के बोधगया में जुटने का निर्देश दिया है.

महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में होगा प्रशिक्षण

विधायकों के जुटने को लेकर पहले तो गोपनीयता बरती गयीए लेकिन भाजपा नेताओं की हलचल के बाद ये बात सामने आयी. बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में शनिवार व रविवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर स्थानीय पार्टी नेताओं ने सांस्कृतिक केंद्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर जायजा भी लिया. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह चिंटू ने कुछ बोलने से परहेज किया.

 दोनों डिप्टी सीएम होंगे शामिल

वहीं भाजपा के बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री भिखु भाई दलसानिया से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो पायी. पार्टी सूत्रों के अनुसार दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा के अलावा गया नगर विधायक सह मंत्री डॉ प्रेम कुमार का संबोधन कार्यक्रम है. कार्यक्रम की रूपरेखा व तैयारी को लेकर पार्टी के बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री श्री दलसानिया के भी गया पहुंचने की सूचना है. वहीं सभी विधायकों व अन्य पार्टी नेताओं को बोधगया के दो निजी होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गयी है.

Also Read: Bihar Politics: फ्लोर टेस्ट से पहले भाजपा विधायकों को बोधगया ले जाने की तैयारी, जानें क्या है वजह

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel