15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार सरकार ने 20 सूत्री कमेटी का किया गठन, पटना जिले की समिति के अध्यक्ष बनाए गए सम्राट चौधरी…

Bihar Politics: राज्य सरकार ने शुक्रवार की देर रात जिलास्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन कर दिया. इसकी जिलावार अधिसूचना जारी कर दी गई है. पटना जिला के प्रभारी मंत्री के नाते उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना जिला 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं.

Bihar Politics: राज्य सरकार ने शुक्रवार की देर रात जिलास्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन कर दिया. इसकी जिलावार अधिसूचना जारी कर दी गई है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के नामों से तय किए गए हैं.

20 सूत्री जिलास्तरीय समिति में जिला प्रभारी मंत्री को अध्यक्ष की कुर्सी दी गई है. पटना जिला के प्रभारी मंत्री के नाते उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना जिला 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं आरा कमेटी के अध्यक्ष विजय सिन्हा बनाए गए हैं. पटना जिला 20 सूत्रीय समिति में अध्यक्ष समेत 25 सदस्य बनाए गए हैं. इनमें अशोक कुमार और अभिषेक कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: अश्विनी वैष्णव ने कहा: बिहार में रेलवे साढ़े चार हजार करोड़ रुपए की लागत से 213 सड़क पुलों का कराएगा निर्माण…

ये भी पढ़ें: टेलीग्राम व व्हाट्सएप चैनलों से सिपाही अभ्यर्थियों को जोड़ रहे माफिया, बिहार पुलिस ने 15 टेलीग्राम व तीन व्हाट्सएप चैनल को किया चिन्हित…

जिले के सांसद, विधायक, महापौर आदि होंगे पदेन सदस्य

वहीं अशोक चंद्रवंशी, आसिफ कमाल, रमेश ठाकुर, देवेंद्र प्रसाद, देवंति देवी, लालती देवी, पवन कुमार, अनिल रविदास, रामईश्वर मांझी, मो शहीद, धर्मेंद्र कुमार, अरुण कुमार, सीताराम पांडेय, आशुतोष कुमार, मंयक जायसवाल, दीपक कुशवाहा,रूपेश कुमार सिंह,श्याम सुंदर रजक, आशा किरण, रणविजय कुमार, खुर्शीद अहमद एवं अभिषेक सिंह सदस्य बनाए गए हैं. इसमें जिले के सभी लोकसभा और राजसभा सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला परिषद के अध्यक्ष, नगर निगम के महापौर इसके पदेन सदस्य होंगे.

Mumbai के कॉलेजों में Burqa-Hijab Ban पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सर्कुलर पर रोक

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel