Bihar Police: बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलाहचकिया गांव में गुरुवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब थाना के एएसआई नीतीश कुमार पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया. उन्हें सूचना मिली थी कि गांव का युवक सत्येंद्र कुमार अपने घर में तोड़फोड़ कर रहा है और परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है. सूचना मिलते ही एएसआई नीतीश कुमार बिना किसी अतिरिक्त फोर्स के अकेले ही घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहुंचते ही उन्होंने देखा कि आरोपी ने घर में आग लगा दी थी और हाथ में सब्जी काटने वाला चाकू लेकर पूरे परिवार को धमका रहा था.
चाकू से किया हमला
जब एएसआई ने उसे रोकने की कोशिश की, तो सत्येंद्र ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में नीतीश कुमार के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं. उनकी वर्दी खून से सनी हुई थी. गांववालों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शंभु भगत और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही सदर डीएसपी धीरज कुमार और एसपी शुभम आर्य ने अस्पताल जाकर घायल अधिकारी का हालचाल जाना.
ASI का मोबाइल छीनकर तोड़ा
घटना के दौरान आरोपी सत्येंद्र ने एएसआई का मोबाइल छीनकर पत्थर से तोड़ दिया. पुलिस ने घायल अधिकारी के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है. ग्रामीणों की मदद से आरोपी को पास के एक घर से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हमला में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया.
ग्रामीणों ने बताया हिंसक और नशेड़ी युवक
पूछताछ में आरोपी के माता-पिता ने बताया कि वह लंबे समय से नशे का आदी है और अक्सर घर में मारपीट करता है. ग्रामीणों का कहना है कि वह हिंसक प्रवृत्ति का है और मोहल्ले के लोग उससे बेहद परेशान हैं. अब पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.