30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में बिहार स्टार्टअप ने दिखायी नवाचार और प्रभाव की झलक

भारत में उद्यमशीलता की उत्कृष्टता के सबसे बड़े उत्सव स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में सपोर्टिंग स्टेट पार्टनर के रूप में स्टार्टअप बिहार ने गर्व के साथ भाग लिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, पटना भारत में उद्यमशीलता की उत्कृष्टता के सबसे बड़े उत्सव स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में सपोर्टिंग स्टेट पार्टनर के रूप में स्टार्टअप बिहार ने गर्व के साथ भाग लिया. यह आयोजन तीन से पांच अप्रैल तक भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नयी दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें देशभर से प्रमुख नवोन्मेषकों, स्टार्टअप्स, निवेशकों, इकोसिस्टम समर्थकों एवं सरकारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया. स्टार्टअप बिहार ने अपने जीवंत पवेलियन के माध्यम से 20 उच्च क्षमता वाले स्टार्टअप को प्रस्तुत किया, जो बिहार की तेजी से उभरती स्टार्टअप पारिस्थितिक तंत्र को प्रदर्शित करता है. ये स्टार्टअप कृषि-प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य-प्रौद्योगिकी, शिक्षा-प्रौद्योगिकी, कचरा प्रबंधन, फैशन व परिधान, ग्रामीण नवाचार तथा महिला-नेतृत्व वाले उद्यम जैसे विविध क्षेत्रों से थे, जो समावेशी एवं प्रभावशाली उद्यमशीलता के प्रति बिहार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं. उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने कार्यक्रम के दौरान एक चर्चा में कहा है कि स्टार्टअप महाकुंभ 2025 एक उत्कृष्ट मंच है, जहां बिहार के जमीनी स्तर के नवाचारों को प्रस्तुत करने का अवसर मिला है. उन्होंने मुजफ्फरपुर बैग क्लस्टर की सफलता की कहानी प्रस्तुत करते हुए यह कहा कि कैसे उद्यमिता समाज के वंचित और कमजोर वर्गों के लिए विकास का इंजन बन सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel