13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान कल, 34 जिलों के 48 प्रखंडों में डाले जाएंगे वोट, प्रचार थमा

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थम चुका है. अब कल यानि बुधवार को वोट डाले जाएंगे. 34 जिलों के 48 प्रखंडों में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान का शोर सोमवार को शाम पांच बजे थम गया. दूसरे चरण में बुधवार को 9686 बूथों पर मतदान कराया जायेगा. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा.

34 जिलों के 48 प्रखंडों में पड़ेगे वोट

दूसरे चरण में छह पदों के लिए कुल 76279 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. नामांकन पत्र दाखिल करनेवालों में 40168 महिला प्रत्याशी और 36111 पुरुष प्रत्याशी शामिल थे. दूसरे चरण का पंचायत आम चुनाव 34 जिलों के 48 प्रखंडों में कराया जा रहा है.

इतने पदों के लिए पड़ेगा वोट

इस चरण में पंच के 10353 पदों, सरपंच के 699 पदों, मुखिया के 699 पदों, ग्राम पंचायत सदस्य के 10353 पदों, पंचायत समिति सदस्य के 948 पदों और जिला पर्षद सदस्य के 109 पदों के लिए मतदान कराया जायेगा.

Also Read: रोजगार मेला: 70 से अधिक कंपनियां आएंगी बिहार, युवाओं के लिए जिला स्तर पर लगेगा जॉब कैंप
इतने प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

इस चरण में जिला पर्षद सदस्य पद के लिए 1204 प्रत्याशियों, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 6279 प्रत्याशियों, मुखिया पद के लिए 6277 प्रत्याशियों, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41405 प्रत्याशियों और ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 17042 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

दूसरे चरण में यहां होगा मतदान

दूसरे चरण में जहां पर मतदान कराया जायेगा, उनमें पटना जिले के पालीगंज प्रखंड, बक्सर जिले का राजपुर प्रखंड, रोहतास जिले का रोहतास व नौहट्टा प्रखंड, नालंदा जिले का थरथरी व गिरियक प्रखंड, कैमूर जिले का दुर्गावती प्रखंड, भोजपुर जिले का पीरो प्रखंड, गया जिले का टिकारी व गुरारू प्रखंड, नवादा जिले का कौआकोल प्रखंड, औरंगाबाद जिले का नवीनगर प्रखंड, जहानाबाद जिले का घोसी प्रखंड, अरवल जिले का अरवल प्रखंड, सारण जिले का मांझी प्रखंड, सीवान जिले का सीवान सदर प्रखंड में वोट डाले जाएंगे.

यहां भी होगा मतदान

गोपालगंज जिले का विजयीपुर प्रखंड, वैशाली जिले का हाजीपुर प्रखंड, मुजफ्फरपुर जिले का मड़वन व सरैया प्रखंड, पूर्वी चंपारण जिले का मधुबन, फेहारा व तेतरिया प्रखंड, पश्चिमी चंपारण जिले का चनपटिया प्रखंड, सीतामढ़ी जिले का चोरौत व नानपुर प्रखंड, दरभंगा जिले का बेनीपुर व अलीनगर प्रखंड, मधुबनी जिले के पंडौल व रहिका प्रखंड, समस्तीपुर जिले का ताजपुर, पूसा व समस्तीपुर प्रखंड, सुपौल जिले का प्रतापगंज प्रखंड, सहरसा जिले का कहरा प्रखंड, मधेपुरा जिले का मधेपुरा प्रखंड, पूर्णिया जिले का बनमनखी प्रखंड में मतदान होगा.

इन प्रखंडों में भी डलेंगे वोट

कटिहार जिले का कुरसेला, कटिहार, हसनगंज व डंडखोरा प्रखंड, अररिया जिले का भरगामा प्रखंड, बेगूसराय जिले का भगवानपुर प्रखंड, खगड़िया जिले का जिला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 व 18, मुंगेर जिले का टेटियाबंबर प्रखंड, जमुई जिले का अलीगंज प्रखंड, भागलपुर जिले का जगदीशपुर प्रखंड और बांका जिले के बांका प्रखंड में मतदान के जरिये उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें