21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में और हाईटेक होगी VIP सुरक्षा, बुलेटप्रूफ कार से लेकर इनकी बढ़ेगी ताकत

Bihar News: वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है. इस कड़ी में अब राज्य के अंदर वीआईपी सुरक्षा में लगी टीम पहले से अधिक हाईटेक होगी. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि उन्हें किसी की सुरक्षा के दौरान किसी भी तरह की तकनीकी सुरक्षा में समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

Bihar News: वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है. इस कड़ी में अब राज्य के अंदर वीआईपी सुरक्षा में लगी टीम पहले से अधिक हाईटेक होगी. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि उन्हें किसी की सुरक्षा के दौरान किसी भी तरह की तकनीकी सुरक्षा में समस्या का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही राज्य सरकार ने वीआईपी सुरक्षा को लेकर कई और अहम फैसले किए हैं.

इन चीजों की होगी खरीदारी

बता दें कि बिहार में वीआईपी सुरक्षा में लगने वाले विशेष सुरक्षा दल (एसएसजी) के लिए आधा दर्जन पोर्टेबल मिनी जैमर और तीन फाइव-जी माउंटेड जैमर वाहन की खरीदारी की जाएगी. इसके अलावा 25 हैंडहेल्ड सर्च लाइट और प्रोजेक्ट भी खरीदे जाएंगे. इसके लिए गृह विभाग ने 21.37 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.

बम निरोधक दस्ता होगा मजबूत

इसके अलावा एसएसजी के बम निरोधक दस्ता को और मजबूत करने के लिए 20.57 करोड़ से एक दर्जन अत्याधुनिक बॉम्ब सूट, दस बॉम्ब ब्लैंकेट, दस बॉम्ब बास्केट व सेफ्टी सर्किल, 31 एलईडी सर्चलाइट आदि की खरीदारी की जाएगी. साथ ही जवानों के लिए 50 लाख की लागत से जिम उपकरण भी खरीदे जाएंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

खरीदे जाएंगे बुलेटप्रूफ कार

जानकारी के अनुसार गृह विभाग ने अतिविशिष्ट श्रेणी की सुरक्षा में लगाये जाने वाले बुलेटप्रूफ कार की खरीद के लिए भी 15.99 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. इसके तहत छह बुलेट प्रूफ एसयूवी और पांच बुलेट प्रूफ कार की खरीद की जा रही है. वहीं, बिहार पुलिस के 20 पुराने कार के बदले 16 बुलेटप्रूफ टोयोटा फॉर्च्युनर गाड़ी की भी खरीद की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: शिफ्ट होंगी पटना जंक्शन से चलने वाली ये ट्रेनें, जानिए रेलवे की तैयारी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel