Bihar News: पटना के लोगों के लिए जरूरी खबर है. सिपारा लेन में दो हफ्ते तक गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी. दरअसल, मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के दूसरे फेज में मीठापुर से सिपारा के बीच एलिवेटेड रोड के निर्माण में सुपर स्ट्रक्चर का काम जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके लिए मीठापुर और सिपारा दोनों साइड में लांचर लगाने का काम शुरू हो गया है.
ट्रैफिक एसपी ने दिया परमिशन
इन तमाम गतिविधियों को देखते हुए सिपारा लेन की सड़क पर दो सप्ताह तक गाड़ियों का परिचालन रोक दिया गया है. इसको लेकर ट्रैफिक एसपी से परमिशन लिया गया है. ऐसे में सिपारा से मीठापुर की ओर आने वाले अब पहले की तरह सब्जी मंडी से होते हुए मीठापुर की ओर आयेंगे. मीठापुर से महुली एलिवेटेड रोड में सिपारा से महुली के बीच 16 जून को उद्घाटन के साथ ही आना-जाना चालू हो गया था.
2.10 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण
हालांकि, दूसरे फेज में मीठापुर से सिपारा के बीच 2.10 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण हो रहा है. इसके लिए मीठापुर गोलंबर के पास बने अशोक स्तंभ की स्टेच्यू के पास घेराबंदी की गई है. इससे सिपारा की ओर आवागमन बाधित हो गया है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि मीठापुर से सिपारा के बीच दिसंबर तक गाड़ियों का आवागमन चालू हो सकता है.
तीन दिनों का शटडाउन
दूसरी तरफ सिपारा साइड में मोनोपोल इरेक्शन के लिए अलग-अलग समय में तीन दिनों का शटडाउन लिया गया है. इसे लेकर रेलवे से भी परमिशन मिल गया है. इससे काम में तेजी आयेगी. सूत्रों की माने तो, सिपारा साइड में भी लांचर लगाने का काम शुरू किया गया है, ताकि सुपर स्ट्रक्चर का काम हो सके. 48 स्पैन तैयार होने हैं, जिनमें सिर्फ छह स्पैन का काम बाकी है.
दो फेज में किया गया काम
दरअसल, मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य दो फेज में किया गया है. पहला फेज सिपारा से महुली तक है. फेज-1 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. मीठापुर से सिपारा तक रूट की संरचना में काफी बदलाव होने के कारण मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन पथ परियोजना (फेज-2) का प्रावधान किया गया.

