16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना की सड़कों पर डबल डेकर बसों की बढ़ेगी संख्या, अब सुबह 10 बजे से ही होगा परिचालन

Bihar News: पटना के गंगापथ पर चलायी जा रही डबल डेकर बस लगातार लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. पटना के स्थानीय निवासी और पर्यटक इस सेवा का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं, साथ ही तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

Bihar News: पटना. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की डबल डेकर बस लोगों को काफी भा रही है. जेपी गंगापथ पर दीघा घाट से कंगन घाट तक की सैर, ऊपरी डेक से 360 डिग्री का नजारा, हवा का झोंका और ऐतिहासिक स्थलों का दीदार इसे बेहद खास बना रहा है. बिहार पर्यटन विकास निगम से मिली जानकारी के अनुसार जेपी गंगापथ पर चल रही डबल डेकर बस में अबतक 2245 पर्यटक सैर कर चुके हैं. इससे विभाग को दो लाख 14 हजार 900 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.

बस और इसकी खासियत

इस डबल डेकर बस में 40 सीटें हैं, जिनमें 20 वातानुकूलित सीटें नीचे वाले डेक पर और 20 सीटें ऊपरी डेक पर हैं इसमें टॉयलेट, रेफ्रिजरेटर और एक गाइड भी है, जो पर्यटकों को रास्ते के दर्शनीय स्थलों की जानकारी देता है. इसका प्रति व्यक्ति का एक तरफ का किराया 50 रुपये जबकि दोनों तरफ का किराया प्रति व्यक्ति 100 रुपये निर्धारित है.

शाम पांच बजे से रात दस बजे तक होता है परिचालन

यह बस फिलहाल शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक चलायी जाती है. यह दीघा से जेपी गंगापथ गोलम्बर, सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस, गांधी घाट, महात्मा गांधी सेतु, चित्रगुप्त मंदिर व कंगन घाट जैसे ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन कराती है. ठंड के समय में बस का परिचालन सुबह 10 बजे से शाम आठ बजे तक किया जायेगा, जिससे पर्यटक ठंडी में सूरज की हल्की गर्मी के साथ गंगा पथ की सैर का आनंद उठा सकेंगे.

डबल डेकर बसों की संख्या में होगी वृद्धि

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बस के सफल संचालन और लोगों से अच्छा रिस्पांस मिला, तो बसों की संख्या बढ़ायी जायेगी. फिलहाल, एक बस चल रही है. इसमें एक बार में कुल 40 लोग सवार होकर मरीन ड्राइव का लुत्फ उठा रहे हैं. बता दें कि बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की तरफ से सितंबर महीने में डबल डेकर बस की शुरुआत की गयी थी.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा


Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel