20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पोरबंदर एक्सप्रेस में आरपीएफ ने 17 घंटे तक खोजा जूता, फिर परेशान रेल पुलिस ने ऐसा दिया जवाब

Bihar News: पोरबंदर एक्सप्रेस में आरपीएफ ने 17 घंटे तक एक यात्री का जूता खोजता रहा. आइए जानते है कि परेशान रेल पुलिस ने फिर क्या कहा...

Bihar News: पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में एक यात्री का जूता खोजने में रेलवे अधिकारियों को 17 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. राहुल नाम के एक यात्री ने 23 फरवरी को सेकेंड एसी में यात्रा करते समय गोरखपुर में जल्दबाजी में उतरते समय अपना जूता कोच में ही छोड़ दिया. 24 फरवरी को आरपीएफ का जवाब आया़ … श्रीमान ट्रेन में आरपीएफ नरकटियागंज द्वारा खोजबीन की गयी, लेकिन आपका जूता नहीं मिला, धन्यवाद.

आरपीएफ ने 17 घंटे तक खोजा जूता

गाड़ी संख्या-19269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में यात्री का जूता नहीं मिलने की घटना रोचक है. जिसमें आरपीएफ से लेकर रेल मदद की टीम करीब 17 घंटे जूता को खोजने में परेशान रही. राहुल नाम के यात्री ने बीते 23 फरवरी को सेकेंड एसी में सफर कर रहे थे. उन्होंने रेल मदद को शाम के करीब 6 बजेशिकायत की, जिसमें बताया कि वे गोरखपुर में जल्दबाजी में ट्रेन से उतरते समय अपने जूते ट्रेन संख्या- 19269 के सेकंड एसी कोच में भूल गए.

नरकटियागंज में हुई खोजबीन

ऐसे में यात्री ने अधिकारियों से अनुरोध किया कि किसी कर्मचारी को निर्देश दे कि वे मेरा जूता खोज पाए, और यदि जूता मिल जाए तो उसेकिसी ट्रेन से गोरखपुर भेज दें. जिसके बाद मामले में आरपीएफ इस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से शिकायत दर्ज करते हुए, मामले में कार्रवाई के लिए आरपीएफ समस्तीपुर को निर्देश दिया गया. वहीं दूसरे दिन 24 फरवरी को आरपीएफ समस्तीपुर की ओर से यात्री को जानकारी दी गयी कि नरकटियागंज में खोजबीन की गयी, लेकिन जूता नहीं मिला.

ऐसे हुआ वाकया

  • राहुल ने शाम करीब 6 बजे रेल मदद को शिकायत दर्ज करायी.
  • अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे उनके जूते को ढूंढें और गोरखपुर भेज दें.
  • आरपीएफ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने शिकायत दर्ज कर आरपीएफ समस्तीपुर को कार्रवाई के निर्देश दिये.

Also Read: Gaya News : आज से बंद हो जायेगी भूटान के लिए ड्रुक एयरवेज की हवाई सेवा, जानें इसकी वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें