मुख्य बातें
Bihar News: पटना. विधानसभा चुनाव परिणाम जारी होने के बाद अब प्रदेश में नयी सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गयी है. शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर जदयू के कोर नेताओं की बैठक हुई. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पार्टी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मुलाकात की. माना जा रहा है कि नयी सरकार के गठन को लेकर जदयू नेताओं ने विचार विमर्श किया. देर शाम केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा दिल्ली पहुंचे. वहां संजय झा ने अमित शाह से मुलाकात की. वे रविवार को भी भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर प्रदेश की नयी एनडीए सरकार के स्वरूप पर विमर्श करेंगे.
अमित शाह के आवास पर हुई बैठक
दिल्ली में बिहार के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावड़े ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृह मंत्री के आवास पर तीनों के बीच लंबी बैठक हुई. इसमें सरकार के गठन को लेकर विमर्श किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर से पहले हो सकता है. समारोह में प्रधानमंत्री की मौजूदगी रहेगी. इस बीच एनडीए का तीसरा बड़ा घटक दल लोजपा आर के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट की.
शपत ग्रहण समारोह में आयेंगे मोदी
शनिवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भी एक बैठक की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल, केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय, सांसद डॉ संजय जायसवाल, सांसद राधामोहन प्रदेश संगठन मंत्री भीखू भाई दलसानिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन सहित कई बड़े नेता इसमें शामिल रहे. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने और मंत्रिमंडल के संभावित चेहरों को लेकर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री आवास में होने वाली एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक पर भी भाजपा नेताओं ने चर्चा की.
दो दिनों के लिए क्षेत्र में रहेंगे भाजपा विधायक
भाजपा ने अपने सभी नव निर्वाचित विधायकों को रविवार तक अपने क्षेत्र में मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करने को कहा है. 17 या 18 को सभी विधायक पटना पहुंचेंगे और विधायक दल की बैठक होगी.

