16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: नयी सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू, पीएम मोदी आयेंगे पटना

Bihar News: चुनाव आयोग रविवार को नव निर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंप देंगे. इसके बाद संसदीय कार्य विभाग नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू करेगा.


Bihar News: पटना. विधानसभा चुनाव परिणाम जारी होने के बाद अब प्रदेश में नयी सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गयी है. शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर जदयू के कोर नेताओं की बैठक हुई. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पार्टी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मुलाकात की. माना जा रहा है कि नयी सरकार के गठन को लेकर जदयू नेताओं ने विचार विमर्श किया. देर शाम केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा दिल्ली पहुंचे. वहां संजय झा ने अमित शाह से मुलाकात की. वे रविवार को भी भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर प्रदेश की नयी एनडीए सरकार के स्वरूप पर विमर्श करेंगे.

अमित शाह के आवास पर हुई बैठक

दिल्ली में बिहार के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावड़े ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृह मंत्री के आवास पर तीनों के बीच लंबी बैठक हुई. इसमें सरकार के गठन को लेकर विमर्श किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर से पहले हो सकता है. समारोह में प्रधानमंत्री की मौजूदगी रहेगी. इस बीच एनडीए का तीसरा बड़ा घटक दल लोजपा आर के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट की.

शपत ग्रहण समारोह में आयेंगे मोदी

शनिवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भी एक बैठक की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल, केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय, सांसद डॉ संजय जायसवाल, सांसद राधामोहन प्रदेश संगठन मंत्री भीखू भाई दलसानिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन सहित कई बड़े नेता इसमें शामिल रहे. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने और मंत्रिमंडल के संभावित चेहरों को लेकर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री आवास में होने वाली एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक पर भी भाजपा नेताओं ने चर्चा की.

दो दिनों के लिए क्षेत्र में रहेंगे भाजपा विधायक

भाजपा ने अपने सभी नव निर्वाचित विधायकों को रविवार तक अपने क्षेत्र में मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करने को कहा है. 17 या 18 को सभी विधायक पटना पहुंचेंगे और विधायक दल की बैठक होगी.

Also Read: Bihar Election Result Date : सिंघम रिर्टन, एग्जिट पोल में मगध में राजद तो मिथिला में जदयू की स्थिति बेहतर

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel