21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना के चिड़ियाघर में बाघ और शेर के लिए बनेगा ग्लास ब्रिज, न्यूयॉर्क के जू जैसा दिखेगा नजारा

Bihar News: पटना के चिड़ियाघर में जाने पर अब न्यूयॉर्क के जू जैसी फीलिंग आयेगी. दरअसल, यहां बाघ और शेर के लिए ग्लास ब्रिज बनाए जायेंगे. इसकी ऊंचाई 25 फीट जबकि लंबाई 50 से 60 फीट की होगी. इसके साथ ही पटना जू में नए तरीके से केज का निर्माण भी किया जायेगा.

Bihar News: पटना के चिड़ियाघर का लुक बदलने वाला है. पटना जू देश का पहला चिड़ियाघर होगा जहां बाघ और शेर के लिए ग्लास ब्रिज बनाया जाएगा. इस ब्रिज की ऊंचाई 25 फीट जबकि लंबाई 50 से 60 फीट की होगी. इसके बनने से पटना जू में लोग यहां की सड़क से आते-जाते ही बाघ और शेर देख सकेंगे. हालांकि, ग्लास ब्रिज का निर्माण कार्य साल 2026 से शुरू होगा.

न्यूयॉर्क वाले जू के जैसी ही आयेगी फीलिंग

जानकारी के मुताबिक, पहली बार न्यूयॉर्क के जू में ऐसा ग्लास ब्रिज बना था. ऐसे में ग्लास ब्रिज बनने के बाद पटना में भी न्यूयॉर्क वाले जू के जैसी ही फीलिंग आयेगी. पहले बाघ के लिए ग्लास ब्रिज बनाया जायेगा और उसके बाद शेर के लिए बनाया जायेगा. इसके साथ ही पटना जू के अधिकतर केज 50 साल से अधिक पुराने हैं. ऐसे में उनका निर्माण अब नए तरीके से किया जायेगा.

नए तरीके से बनाए जायेंगे केज

ग्लास ब्रिज के बनने से इसमें बाघ और शेर केज में आ-जा सकेंगे और यह केस भी ग्लास का बनेगा. इसके अलावा केज तक विजिटर्स के जाने के लिए एक कॉरिडोर भी बनाया जायेगा. इसमें एक बार एंट्री करने के बाद सभी जानवरों और पक्षियों को देख सकेंगे. इसके साथ ही अगले पांच साल में सभी केज के नए तरीके से बना लेने की तैयारी है.

पटना जू में किए जा रहे कई बदलाव

दरअसल, पटना जू में कई तरह के बदलाव आने वाले दिनों में देखे जा सकेंगे. सबसे पहले साफ-सफाई और हरियाली को और बेहतर बनाया जा रहा है. पटना जू में आने वाले लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गाइड की भी व्यवस्था की जायेगी. प्रशिक्षित गाइड पर्यटकों को जानवरों, पक्षियों और पेड़ों से जुड़ी हुई जरूरी जानकारियां देंगे. साथ ही साथ बच्चों के लिए भी खास व्यवस्था रहेगी. दरअसल, स्पेशल एजुकेशनल एक्टिविटी जैसे कि एनिमल फीडिंग शो और नेचर वॉक शुरू होगा. इससे यह फायदा होगा कि पर्यावरण के साथ-साथ जीव-जंतुओं के बारे में उनकी समझ बढ़ सकेगी.

Also Read: CM Nitish Gift: बिहार में शिक्षा सेवकों और विकास मित्रों के भत्ते बढ़े, टैबलेट-स्मार्ट फोन खरीदने के लिए सरकार देगी पैसा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel