23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना जंक्शन पर अब नहीं लगेगा जाम! फुटपाथियों के लिए बनेंगे छोटे वेंडिंग जोन, जाम से मिलेगी राहत

Bihar News: पटना जंक्शन का भीड़भाड़ भरा इलाका अब बदलने वाला है. लगातार जाम, अव्यवस्था और फुटपाथी दुकानों के कारण परेशान यात्रियों को जल्द ही राहत मिल सकती है, क्योंकि प्रशासन ने यहां बड़े स्तर पर रीडिजाइनिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Bihar News: पटना जंक्शन और उसके आसपास की सड़कें लंबे समय से जाम, अतिक्रमण और अव्यवस्थित फुटपाथी दुकानों की वजह से यात्रियों के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं. अब जिला प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण क्षेत्र को व्यवस्थित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.

शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा और नगर आयुक्त यशपाल मीणा के साथ पटना जंक्शन क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया. अधिकारियों ने साफ संकेत दिया है कि यहां ट्रैफिक प्रबंधन को नया स्वरूप दिया जाएगा और फुटपाथी दुकानदारों के लिए अलग वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे, ताकि पैदल यात्रियों और वाहनों दोनों के लिए रास्ता सुगम बनाया जा सके.

पटना जंक्शन क्षेत्र के लिए नई योजना

प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि पटना जंक्शन, महावीर मंदिर, मस्जिद और न्यू मार्केट जैसे प्रमुख स्थानों वाले इस इलाके में प्रतिदिन भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं. ऑटो, ई-रिक्शा और निजी वाहनों का दबाव लगातार बना रहता है. ऊपर से फुटपाथी दुकानों की भीड़ इस समस्या को और बढ़ा देती है.

योजना यह है कि ऐसी व्यवस्था तैयार की जाए जिसमें यात्रियों को परेशानी न हो, ऑटो चालकों को सुव्यवस्थित जगह मिले और फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले वेंडरों को भी स्थान उपलब्ध हो. प्रशासन का लक्ष्य है जाम मुक्त, व्यवस्थित और सभी वर्गों के लिए संतुलित परिवेश तैयार करना.

अधिकारियों ने पटना जंक्शन के अलावा मौर्यालोक, मल्टी लेवल पार्किंग, तारामंडल, चिरैयाटांड़, राजेंद्रनगर और कंकड़बाग सहित कई लोकेशनों का निरीक्षण किया. हर क्षेत्र में ट्रैफिक की सबसे बड़ी बाधाएं चिह्नित की जा रही हैं ताकि व्यापक स्तर पर पुनर्गठन किया जा सके.

तारामंडल वेंडिंग जोन होगा शिफ्ट

तारामंडल के पास स्थित मौजूदा वेंडिंग जोन को पटना म्यूजियम के पास बुद्धमार्ग और विद्यापति मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर शिफ्ट करने की योजना है. यहां से जुड़ी दो–तीन सड़कें ऐसी हैं जहां फिलहाल वाहनों का परिचालन कम या नहीं के बराबर है, इसलिए इन्हें वेंडिंग जोन के रूप में विकसित किया जा सकता है.

इसके अलावा जीपीओ गोलंबर से बुद्धमार्ग जाने वाली सड़क पर पुल के नीचे भी कुछ दुकानों को स्थानांतरित करने पर विचार हो रहा है. प्रशासन शहर के कई स्थानों को वेंडरों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प के रूप में चिह्नित कर रहा है.

ट्रेन छूटने की समस्या खत्म होगी

अब तक अतिक्रमण हटाने की कई कार्रवाईयों के बावजूद पटना जंक्शन क्षेत्र में भीड़ और जाम की समस्या कम नहीं हुई. पीक आवर में यात्रियों का स्टेशन तक पहुंच पाना भी चुनौती बन जाता है, जिसके कारण कई यात्रियों की ट्रेनें तक छूट जाती हैं.

प्रशासन का उद्देश्य इस पूरी समस्या को स्थायी रूप से खत्म करना है. फुटपाथी दुकानों को व्यवस्थित करने के बाद सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पटना जंक्शन क्षेत्र के लिए शुरू की गई यह पहल सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की नहीं, बल्कि शहर को एक सुव्यवस्थित और बेहतर यातायात प्रणाली देने की दिशा में बड़ा कदम है. अगर यह योजना तय समय पर पूरी होती है, तो आने वाले दिनों में पटना जंक्शन और उसके आसपास का इलाका यात्रियों और दुकानदारों दोनों के लिए अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यवस्थित बन जाएगा.

Also Read: Danapur Bihta Road: 2028 तक बनेगी 10 मीटर चौड़ी नई सड़क, ₹87.67 करोड़ से बदल जाएगा पूरा सफर

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel