14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नए साल में टोल प्लाजा पर होगी नयी व्यवस्था, फास्टैग के भी बदलेंगे नियम, जानें क्या होगा बदलाव…

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) की नयी व्यवस्था के तहत बिहार सहित देश के सभी टोल प्लाजा एक जनवरी 2021 से कैशलेस हो जायेंगे. पिछले साल दिसंबर में छूट के साथ सरकार ने सभी गाड़ियों पर फास्टटैग को अनिवार्य कर दिया था. साथ ही फास्टैग नहीं लगाने वालों से जुर्माने के रूप में टोल पर दोगुना पैसा वसूलने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था. इसमें राहत देते हुये अब टोल प्लाजा पर एक जनवरी से एक स्पेशल हाइब्रिड लेन बनाया जायेगा. इसमें प्रीपेड टच एंड गो कार्ड की व्यवस्था रहेगी. इससे होकर वैसे लोग जा सकेंगे जिनके पास फास्टैग है, लेकिन उसे रीचार्ज नहीं किया है. उसमें बैलेंस कम है या फास्टैग ब्लैकलिस्टेड है या फिर स्कैन में दिक्कत है. ऐसे लोग इस हाइब्रिड लेन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) की नयी व्यवस्था के तहत बिहार सहित देश के सभी टोल प्लाजा एक जनवरी 2021 से कैशलेस हो जायेंगे. पिछले साल दिसंबर में छूट के साथ सरकार ने सभी गाड़ियों पर फास्टटैग को अनिवार्य कर दिया था. साथ ही फास्टैग नहीं लगाने वालों से जुर्माने के रूप में टोल पर दोगुना पैसा वसूलने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था. इसमें राहत देते हुये अब टोल प्लाजा पर एक जनवरी से एक स्पेशल हाइब्रिड लेन बनाया जायेगा. इसमें प्रीपेड टच एंड गो कार्ड की व्यवस्था रहेगी. इससे होकर वैसे लोग जा सकेंगे जिनके पास फास्टैग है, लेकिन उसे रीचार्ज नहीं किया है. उसमें बैलेंस कम है या फास्टैग ब्लैकलिस्टेड है या फिर स्कैन में दिक्कत है. ऐसे लोग इस हाइब्रिड लेन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

एक जनवरी से प्रीपेड टच एंड गो कार्ड सर्विस की शुरुआत

सूत्रों के अनुसार राज्य में अभी आठ एनएच पर करीब 20 टोल प्लाजा हैं. इनमें कैश लेनदेन के लिए अधिकतर जगहों पर एक लेन है, लेकिन एक जनवरी से ये कैश लेन बंद हो जायेंगे और इन्हें धीरे-धीरे डेडिकेटेड फास्टैग लेन में बदल दिया जायेगा. इसका मकसद टोल प्लाजा को जाम से मुक्ति दिलाना है. इसके साथ ही एनएचएआई एक जनवरी से प्रीपेड टच एंड गो कार्ड सर्विस की शुरुआत करेगी. ये कार्ड नकद लेन-देन के विकल्प के रूप में काम करेंगे. टोल प्लाजा पर पॉइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) से इन प्रीपेड कार्ड को खरीदा जा सकेगा.

यहां से ले सकते हैं फास्टटैग

फास्टैग की खरीदारी ऑनलाइन पोर्टल, पेटीएम, अमेजन, आईसीआईसीआई, एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक सहित अन्य बैंकों से की जा सकती है. बिहार के सभी 20 टोल प्लाजा केंद्रों पर विक्रय केंद्र खुले हुए हैं. पेट्रोल पंप पर और सभी वाहन एजेंसियों में भी यह उपलब्ध है.

Also Read: बिहार में 11 दिसंबर को डॉक्टरों की हड़ताल, जानें कौन सी सेवाएं रहेंगी चालू…
इन कागजातों की है जरूरत

खरीदारी के लिए मोबाइल नंबर, फोटो, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ऑनर बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान व पत्राचार का कागजात जरूरी है. खरीदने के बाद चेक, क्रडिट या डेबिट कार्ड, आरटीजीएस से रिचार्ज किया जा सकता है. फास्ट टैग खरीदने के लिए 100 रुपये खरीद शुल्क, 200 रुपए सिक्यूरिटी मनी और 100 रुपये न्यूनतम रिचार्ज के रूप में 400 रुपये खर्च करने होंगे. एक बार में कम से कम 100 रुपये और अधिकतम एक लाख तक रिचार्ज कराया जा सकता है. बैंक के बचत खाता से भी फास्टैग को जोड़ा जा सकता है. पैसा कम होने पर उसका एसएमएस आयेगा ताकि लोग उसे रिचार्ज करा सकें.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें