Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का पटना के महुआबाग में बन रहा नया आवास पिछले 48 घंटों में बिहार की राजनीति का सबसे गर्म मुद्दा बन गया है. सोशल मीडिया से लेकर पार्टी दफ्तरों तक, हर जगह बस एक ही सवाल गूंज रहा है, “लालू का यह बंगला आखिर पैसे कहां से आ रहे हैं?”
भाजपा ने इसे लालू परिवार के पुराने घोटालों से जोड़ते हुए जांच की मांग की है. वहीं राजद और कांग्रेस ने भाजपा पर ‘‘दोहरे चरित्र’’ और ‘‘राजनीतिक बदले’’ का आरोप लगाया है.
भाजपा का हमला- लूट-खसोट से तैयार दूसरा महल?
भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने सबसे तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महुआबाग में बन रहा शानदार घर ‘‘लालू एंड फैमिली प्राइवेट लिमिटेड’’ के घोटालों की कमाई का नतीजा है. उन्होंने तंज कसा कि लालू-राबड़ी का कोई बिजनेस नहीं, लेकिन ‘बंगले’ दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं.
जायसवाल ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर इस घर की भी जांच होगी और यदि आय से अधिक संपत्ति का मामला निकलता है, तो ‘‘सख्त कार्रवाई’’ तय है. भाजपा ने सोशल मीडिया पर बंगले का फोटो शेयर करते हुए लिखा “समाजवाद नहीं, लूटवाद का नया नमूना”.
भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार एक कदम आगे बढ़ गए. उन्होंने कहा कि चारा घोटाला और नौकरी घोटाला के बाद ‘‘हो सकता है ये घर भी जब्त हो जाए’’.
जदयू भी हमलावर- सारे घोटालों के केंद्र में लालू परिवार
जदयू संसदीय दल के नेता दिलेश्वर कामत ने भाजपा की लाइन पकड़ते हुए कहा कि बिहार की जनता लालू प्रसाद को ‘‘करप्शन का प्रतीक’’ मानती है. उन्होंने चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला और रेलवे में नौकरी घोटाला गिनाते हुए कहा कि ऐसा ‘‘समाजवाद’’ जनता बहुत पहले समझ चुकी है.
राजद का पलटवार- पहले भाजपा अपने नेता देखें
राजद ने भाजपा के हर आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा के नेता घर-परिवार और संपत्ति पर सवाल उठाने से पहले अपने दाग साफ करें. उन्होंने विशेष रूप से डॉ. संजय जायसवाल को निशाना बनाते हुए कहा कि प्रशांत किशोर पहले ही उनके पेट्रोल पंप और संपत्ति को लेकर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. राजद ने यह भी कहा कि लालू परिवार के घर पर सवाल उठाना ‘‘राजनीतिक ध्यान भटकाने’’ का तरीका है, ताकि भाजपा अपने नेताओं की विवादित संपत्तियों पर चर्चा से बच सके.
कांग्रेस का तंज- आरोप लगाना आसान,अपनी पार्टी देखें
कांग्रेस नेता असित नाथ तिवारी ने कहा कि भाजपा सिर्फ आरोप लगाने के लिए आरोप गढ़ रही है. उनका कहना था कि जदयू और भाजपा दोनों के कई MLAs ऐसे हैं जो सिर्फ एक या दो बार विधायक बने, लेकिन उनकी हवेलियों को देखकर कोई भी हैरान रह जाए.
उन्होंने कहा कि राजनीति में ‘‘संपत्ति पर सवाल’’ उठाना तभी सार्थक है जब सभी दल अपने-अपने घर का हिसाब रखें.
महुआबाग का घर क्यों बना विवाद का केंद्र?
पटना के महुआबाग में लालू प्रसाद का यह नया घर तेजी से निर्माणाधीन है. इसका आकार, डिजाइन और शहर के बीचोंबीच इसकी लोकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. भाजपा इसे ‘‘आलीशान महल’’ बता रही है, जबकि राजद का कहना है कि ‘‘यह सिर्फ एक परिवार का निजी आवास है, कोई घोटाले की संपत्ति नहीं.’’


