32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तेज प्रताप यादव ने 2020 को अलविदा कहने के बहाने डिप्टी सीएम पर ली चुटकी, अलग अंदाज में किया नए साल का स्वागत

नये साल 2021(New Year 2021) का आगमन हो चुका है. देश भर में सादगी के साथ आज लोग इसका स्वागत कर रहे हैं. इस दौरान राजनीतिक गलियारे में भी शुभकामना संदेश देने का दौर जारी है. इसी क्रम में राजद के विधायक व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के पुत्र तेजप्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) ने ट्वीटर पर चुटकी लेते हुए नए 2020 को विदाई दी. उसके बाद नए साल की शुभकानाएं भी अलग अंदा दी है. जिसपर काफी रिएक्शन आ रहे हैं.

नये साल 2021(New Year 2021) का आगमन हो चुका है. देश भर में सादगी के साथ आज लोग इसका स्वागत कर रहे हैं. इस दौरान राजनीतिक गलियारे में भी शुभकामना संदेश देने का दौर जारी है. इसी क्रम में राजद के विधायक व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के पुत्र तेजप्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) ने ट्वीटर पर चुटकी लेते हुए नए 2020 को विदाई दी. उसके बाद नए साल की शुभकानाएं भी अलग अंदा दी है. जिसपर काफी रिएक्शन आ रहे हैं.

न्यू इयर 2021 के आगमन से पहले 31 दिसंबर की रात राजद विधायक व बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर 2020 को विदाई दी.उन्होंने व्यंग के रूप में इस संदेश को लिखा है. अपने संदेश में उन्होंने लिखा-” अलविदा.. बीस हज़ार बीस..”

दरअसल इस बहाने उन्होंने बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु कुमारी पर निशाना साधा है. बता दें कि एक कथित वायरल वीडियो में उन्होंने बीते साल का नाम लेते हुए 2020 को बीस हज़ार बीस बोल दिया था. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल का भी सामना करना पड़ा था.

Also Read: कश्मीर व हिमाचल की तरह बिहार में भी हो रही है सेब की खेती, नारंगी की उपज भी कर रहा यह दियारा

नये साल के आगमन पर भी उन्होंने शुभकामनाएं दी. अपने संदेश को उन्होंने अलग अंदाज में लिखा. अपने संदेश को तेज प्रताप ने मैथिली में लिखा. वो अपने ट्वीट में लिखते हैं कि -” राजद परिवार के तरफ़ से नया साल में आंहां सभैं के स्वागत छिऽअई. 2021 आंहां सभैं के स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि, सम्पन्नता प्रदान करे, इहे मंगलमयी कामना करै छिऽअई.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें