24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सियार का 6 साल के बच्चे पर हमला, 6 गांवों में 7 दिनों पहरा दे रहे लोग

Bihar News: सोमवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे तीन सियारों ने कुढ़नी की चैनपुर वाजिद पंचायत के आयशा कॉलोनी में छह साल के बच्चे मिट्ठू पर हमला बोल दिया. हालांकि लोगों के जुट जाने और शोरगुल करने से वह बच गया.

Bihar News: मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में सियार के आतंक से मुशहरी और कुढनी प्रखंड में आधा दर्जन गांव के लोग बीते सात दिनों से दहशत में हैं. सोमवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे तीन सियारों ने कुढ़नी की चैनपुर वाजिद पंचायत के आयशा कॉलोनी में छह साल के बच्चे मिट्ठू पर हमला बोल दिया. हालांकि लोगों के जुट जाने और शोरगुल करने से वह बच गया. इससे पहले हसनचक बंगरा और महम्मदपुर मुबारक गांव में भी शाम करीब सवा सात बजे तीन सियार दिखे. जबकि, वन विभाग इससे अंजान बना हुआ है.

हसनचक बंगरा में दो सियार दिखे

ग्रामीणों का कहना है कि रविवार देर रात महम्मदपुर मुबारक और सोमवार की सुबह व रात में हसनचक बंगरा में दो सियार दिखे हैं. सियार दिखने के बाद ग्रामीण लाठी-डंडे के साथ घर के बाहर पहरा देने लगे. इधर, जागरुकता अभियान चलने के बाद गांव के बड़े बच्चे समूह बनाकर स्कूल जाना शुरू किए हैं, जबकि लड़कियां व छोटे बच्चे अब भी स्कूल जाने से परहेज कर रहे है. वन विभाग की टीम ने इलाके में सर्च अभियान चलाया, लेकिन सियार नहीं मिला. टीम गांवों में माइकिंग कर लोगों को सावधानी से रहने की अपील कर रही है.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

दिन और रात की जा रही है पेट्रोलिंग

स्थानीय मीडिया से बात करते हुए पशु चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि इलाके में दिन और रात में अलग-अलग पेट्रोलिंग की जा रही है. शेरपुर पंचायत के सरपंच नंदन झा ने बताया कि हसनचक बंगरा में 40 सोलर लाइट लगाई गई. इसके अलावा बोचहां विधायक अमर पासवान की ओर से बल्ब लगाने के लिए पांच हजार रुपए दिए गए हैं. शेरपुर व माधोपुर सुस्ता के लोगों ने स्कूल व गांव में जागरूकता अभियान चलाया. सरपंच ने बताया कि वार्ड सदस्य मो वसीम अख्तर शौकी, सोनूकुमार, विवेकानंद रजक घर-घर घूमकर ‘जागते रहो-जगाते रहो’ कार्यक्रम चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें