36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर गड्ढा छोड़ा तो ठेकेदार पर होगा केस, बरसाती नाले के निर्माण के लिए भी नया नियम

Bihar News: बुडको ने कहा है कि मानक को पूरा नहीं करने पर आर्थिक और कानूनी कार्रवाई होगी. संबंधित विभाग और हितधारकों से निर्माण शुरू करने से पहले समन्वय बनाना होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar News: पटना. सड़कों पर गड्ढा कर छोड़ा तो संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. साथ ही अभियंता और संवेदक पर कड़ी कार्रवाई होगी. बुडको (बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करपोरेशन लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर नई मानक संचालन प्रक्रिया (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार किया गया है. आम लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए परियोजना को समय पर पूरा करना मकसद है. मानक को पूरा नहीं करने पर आर्थिक और कानूनी कार्रवाई होगी. संबंधित विभाग और हितधारकों से निर्माण शुरू करने से पहले समन्वय बनाना होगा.

बुडको करा रहा है निर्माण

प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर बुडको की ओर सेसीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नेटवर्क बिछाने, स्टॉर्मवार्ट ड्रेनेज निर्माण और जलापूर्ति की योजनाओं के लिए एसओपी तैयार किया गया है. अभी तक बिना एसओपी के ही शहर में बुडको की ओर से निर्माण कराया जा रहा था. संवेदक और अभियंताओ के मिली भगत से शहर भर में बेतरतीब तरीके से खुदाई कर दी गई. सड़कें,नगर निगम के नाले और लोगों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हुआ.

गड्ढे में गिरने से हो चुकी है मौत

कई बार गड्ढे में गिरकर लोग घायल हुए और कुछ की मौत भी हो गई. संवेदक की मनमर्जी के कारण योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पा रही हैं. संवेदक को कार्य आदेश देने के बाद परियोजना निदेशक और अभियंताओं की ओर से गंभीरतापूर्वक निगरानी नहीं की जाती थी. इसके कारण पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया और योजनाएं भी समय पर पूरी नहीं हुईं. अब नए सिरे से एसओपी बनायी गई है. इसके आधार पर ही कार्य होगा.

ड्रेनेज का निर्माण आउट फॉल सेहोगा शुरू

बरसाती नाला (स्टॉर्मवाटर ड्रेनेज) निर्माण कार्य आउटफॉल से शुरू करना है. जिन मोहल्ले और कॉलोनियों से गुजरना है उन्हें जोड़ते हुए उसका विस्तार करते जाना है. एसओपी बननेके बाद संवेदक कहीं से भी बरसाती नाला का निर्माण कार्य शुरू नहीं कर सकेंगे. अब तक यह होता था कि ड्रेनेज निर्माण जगह-जगह कर छोड़ दिया गया. बिना आउटफॉल को जोड़े बीच से काम शुरू कर दिया गया है.

कहीं भी बीच सेशुरू नहीं होगा निर्माण

सीवरेज नेटवर्क प्लांट तक सीवरेज पहुंचाने के लिए बिछाए जानेवाले पाइप लाइन के नेटवर्क का काम इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन से शुरू करना है. स्रोत और आउटफॉल से कार्य शुरू करना है और उसका विस्तार आगे की ओर होना है. अब कहीं से भी निर्माण कार्य नहीं होगा. लापरवाह संवेदकों पर अंकुश लगाने के लिए और शहर अस्त-व्यस्त नहीं हो इसके लिए एसओपी बनाया गया है. जलापूर्ति लाइन बिछानेके लिए भी मानक संचालन प्रक्रिया बना दी गई है.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel