22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: बिहार में रेलवे ट्रैक पर बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने मिलकर लूटा गांजा, वीडियो देख हैरान रह जायेंगे!

Bihar News: बिहार के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास एक अजीबो गरीब घटना हुई. गांजा भरा बोरा ट्रेन से गिरते ही बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने लूट मचा दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा.

Bihar News: भागलपुर-कटिहार-बरौनी रेलखंड पर शुक्रवार की सुबह में नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि हाटे-बजारे एक्सप्रेस (13164) से गांजा से भरी बोरी प्लेटफॉर्म नंबर-2 के पूर्वी छोर से मधुरापुर पूर्वी केबिन के बीच गिर गई.

बोरी गिरते ही मची लूट

बोरी गिरते ही आसपास मौजूद बच्चे, युवा और बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पर बिखरे गांजा को लूटने लगे. करीब आधे घंटे तक लोग गांजा बटोरते रहे. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, उसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

क्या बोले स्थानीय लोग?

स्थानीय लोगों का कहना है कि तस्करों ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए बोरी ट्रेन से नीचे फेंक दी होगी. जबकि, कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि इस इलाके में पहले भी ट्रेन से शराब उतारी जाती रही है. गांजे की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

रेल थानाध्यक्ष का बयान

हालांकि, बिहपुर रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने कहा है कि फिलहाल इस तरह की कोई आधिकारिक जानकारी पुलिस के पास नहीं है. मामले की छानबीन की जा रही है और जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

(अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Ka Mausam: बिहार के 6 जिलों में 13 तारीख को होगी भारी बारिश, चमकेगी बिजली, 18 सितंबर तक के लिए IMD का अलर्ट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel