11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी! डिजिटल लाइब्रेरी से लैस होगा बिहार, जानिए मंत्री की घोषणा

Bihar News: बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की योजना बनाई गई है. इसके लिए बहुत जल्द टेंडर फाइनल किया जाएगा. इस लाइब्रेरी का इस्तेमाल छात्र-युवा पठन-पाठन के लिए नि:शुल्क कर सकेंगे.

Bihar News: बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की योजना बनाई गई है. इसके लिए बहुत जल्द टेंडर फाइनल किया जाएगा. इस लाइब्रेरी का इस्तेमाल छात्र-युवा पठन-पाठन के लिए नि:शुल्क कर सकेंगे. यह जानकारी आईटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने शनिवार को दी.

पूर्वी भारत का आईटी हब बनेगा बिहार

मिली जानकारी के अनुसार इस दिन पाटलिपुत्र में बने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा निवेश को आकर्षित करके ही बिहार को पूर्वी भारत का आईटी हब बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार आईटी नीति-2024 में वे सभी प्रावधान हैं, जिससे निवेशकों को आकर्षित किया जा सके.

आईटी कंपनियों की सुविधा का जायजा

उसके बाद उन्होंने मौके पर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया का निरीक्षण कर आईटी कंपनियों को मिल रहीं सुविधाओं का जायजा भी लिया. इस दौरान आईटी और ईएसडीएम क्षेत्र के छह स्टार्टअप ने अपने कार्यों की जानकारी दी. यह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क कुल एक लाख वर्गफीट क्षेत्र में फैला है.

103 प्लग एंड प्ले की व्यवस्था

बता दें कि इसमें 103 प्लग एंड प्ले की व्यवस्था है. आईटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि आईटी नीति-2024 के तहत सरकार निवेशकों को पूंजी निवेश सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी, नेट स्टेट एसजीएसटी प्रतिपूर्ति जैसे कई लाभ उपलब्ध करा रही है. जिसके तहत पूंजी निवेश सब्सिडी के तहत कुल पूंजी निवेश का 30 प्रतिशत (अधिकतम 30 करोड़ रुपए तक) या ब्याज अनुदान सब्सिडी के तहत दस वार्षिक ब्याज अनुदान (परियोजना लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 40 करोड़ तक) पांच वर्षों के लिए दिया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये रहे उपस्थित

वहीं, 50 प्रतिशत सब्सिडी लीज रेंटल राशि पर पांच वर्षों के लिए मिलता है. इस दौरान विशेष सचिव अरविंद कुमार चौधरी, बेलट्रॉन के महानिदेशक श्याम बिहारी सिंह, एसटीपीआई पटना के अपर निदेशक राजीव कुमार और सी-डैक के निदेशक अभिनव दीक्षित भी उपस्थित रहे.  

इसे भी पढ़ें: 2 करोड़ से नए रूप में निखरेगा बिहार का यह म्यूजियम, अत्याधुनिक लुक के साथ जानें क्या-क्या होगा खास

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel