16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर अलर्ट पर विभाग, अस्पतालों में रिजर्व किये जा रहे बेड

Bihar News: बिहार में एक बार फिर डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. पटना समेत अन्य शहरों में प्रतिदिन डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने डेंगू से लडऩे के लिए राज्य स्तर पर अभियान की योजना बनाई है.

Bihar News: बिहार में एक बार फिर डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. पटना समेत अन्य शहरों में प्रतिदिन डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने डेंगू से लड़ने के लिए राज्य स्तर पर अभियान की योजना बनाई है. जिलों के सिविल सर्जनों के साथ मेडिकल अफसरों को निर्देश भेजे गए हैं. जिसमे डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में आम जनता को इंटरनेट मीडिया, समाचार पत्र, पैम्पलेट और पोस्टर बैनर के साथ जागरूक करने को कहा गया है.

जलजमाव वाले क्षेत्रों में एंटीलार्वा छिड़काव होगा

डेंगू के बढ़ते केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिलों के सिविल सर्जनों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में लोगों को डेंगू से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए जागरूक करें. उन्हें यह बताएं कि डेंगू की रोकथाम कैसे हो सकती है. जिन जिलों में जलजमाव की समस्या है वहां एंटीलार्वा रसायन का छिड़काव कराने के साथ फॉगिंग कराने को कहा गया है.

अस्पतालों में बेड रिजर्व करने के आदेश

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को डेंगू मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. आदेश के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 30 बेड, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल में पांच-पांच बेड और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दो-दो बेड रिजर्व करने का निर्देश जारी किया गया है. इसके साथ ही सभी चिकित्सा संस्थानों में प्लेट्लेट्स की उपलब्धता रखने और जरूरत पड़ने पर रक्तदान शिविर आयोजित करने को भी कहा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जिलों को भेजी जाएंगी जरूरी किट

जानकारी के अनुसार डेंगू की जांच के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में जांच किट भी भेजे जा रहे हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के रोग नियंत्रण के निदेशक को निर्देश दिए गए हैं कि वह डेंगू से होने वाली मौत की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए डेंगू डेथ ऑडिट कमेटी का गठन करे.

इसे भी पढ़ें: 2 सितंबर को बिहार के इस शहर में लगेगा जॉब कैंप, इन 18 पदों पर होगी बहाली

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel