21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में घर से मिली चौकीदार की लाश, गले में बंधी हुई थी रस्सी, जानिये क्या है मामला

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में आज मंगलवार को एक चौकीदार का शव उसके घर से मिला. चौकीदार की पहचान रमेश सिंह के रूप में हुई है. चौकीदार की पत्नी कुछ दिनों से घर में मौजूद नहीं थी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक चौकीदार की लाश संदिग्ध स्थिति में बरामद की गई. मामला जिले के गायघाट थाना इलाके के गायघाट गांव की है. आज मंगलवार की सुबह चौकीदार की लाश उसके घर से मिली. चौकीदार की पहचान रमेश सिंह के रूप में हुई है. रमेश सिंह बेनीबाद थाना इलाके के सुस्ता चट्टी में कार्यरत थे. जानकारी के मुताबिक, अपने पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा पर रमेश सिंह बहाल हुए थे.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

घटना के बारे में बताया गया कि चौकीदार रमेश सिंह के गले में रस्सी बंधी थी और शव चौकी पर था. चौकीदार का चेहरा काला पड़ गया था. साथ ही उसकी जीभ निकली हुई थी. घटना को लेकर परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है. यह संभावना जताई जा रही है कि चौकीदार रमेश सिंह की मौत दो दिन पहले हुई थी. ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि रविवार को लोगों ने उसे बाहर टहलते हुए देखा था.

एक साल पहले हुआ था मां का निधन

जानकारी के मुताबिक, चौकीदार रमेश सिंह की मां की मौत एक साल पहले हुई थी. उसकी पत्नी नीतू कुमारी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी. जिसकी वजह से वह अकेले ही घर में रह रहा था. बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी दो दिनों से फोन कर रही थी. लेकिन रिस्पॉन्स नहीं मिलने के कारण उन्हें शक हुआ. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जांच के क्रम में पुलिस चौकीदार के घर पहुंची, जहां बरामदे में शव पड़ा हुआ था.

पूरी घटना की जांच में जुटी पुलिस

चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेजा गया. चौकीदार रमेश सिंह का शव मिलने के बाद परिजनों की तरफ से हत्या की आशंका जताई गई है. घटना स्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची, जिसके बाद पूरे मामले में फिलहाल जांच-पड़ताल की जा रही है.

Also Read: New Four Lane In Bihar: खुशखबरी! बिहार के इन दो फोरलेन हाइवे का काम जल्द होगा शुरू, बस मिलने वाली है मंजूरी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel