Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक चौकीदार की लाश संदिग्ध स्थिति में बरामद की गई. मामला जिले के गायघाट थाना इलाके के गायघाट गांव की है. आज मंगलवार की सुबह चौकीदार की लाश उसके घर से मिली. चौकीदार की पहचान रमेश सिंह के रूप में हुई है. रमेश सिंह बेनीबाद थाना इलाके के सुस्ता चट्टी में कार्यरत थे. जानकारी के मुताबिक, अपने पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा पर रमेश सिंह बहाल हुए थे.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
घटना के बारे में बताया गया कि चौकीदार रमेश सिंह के गले में रस्सी बंधी थी और शव चौकी पर था. चौकीदार का चेहरा काला पड़ गया था. साथ ही उसकी जीभ निकली हुई थी. घटना को लेकर परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है. यह संभावना जताई जा रही है कि चौकीदार रमेश सिंह की मौत दो दिन पहले हुई थी. ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि रविवार को लोगों ने उसे बाहर टहलते हुए देखा था.
एक साल पहले हुआ था मां का निधन
जानकारी के मुताबिक, चौकीदार रमेश सिंह की मां की मौत एक साल पहले हुई थी. उसकी पत्नी नीतू कुमारी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी. जिसकी वजह से वह अकेले ही घर में रह रहा था. बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी दो दिनों से फोन कर रही थी. लेकिन रिस्पॉन्स नहीं मिलने के कारण उन्हें शक हुआ. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जांच के क्रम में पुलिस चौकीदार के घर पहुंची, जहां बरामदे में शव पड़ा हुआ था.
पूरी घटना की जांच में जुटी पुलिस
चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेजा गया. चौकीदार रमेश सिंह का शव मिलने के बाद परिजनों की तरफ से हत्या की आशंका जताई गई है. घटना स्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची, जिसके बाद पूरे मामले में फिलहाल जांच-पड़ताल की जा रही है.

