22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सीएम नीतीश ने किया नये SDRF भवन का उद्घाटन, हाई क्लास सुविधाओं से है लैस, जानिए व्यवस्थाएं

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज SDRF भवन का उद्घाटन किया, जिसमें कई तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं. इसे करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. अब जवानों को ट्रेनिंग के लिए दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Bihar News: पटना के बिहटा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य आपदा रिस्पॉन्स बल (एसडीआरएफ) मुख्यालय के नये भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने नये भवन और पूरे परिसर का निरीक्षण कर जानकारियां ली. दरअसल, राज्य में बाढ़, आगजनी, भूकंप, चक्रवात, नदी में डूबने जैसी घटना के दौरान खोज, बचाव और राहत कार्यों के लिए एसडीआरएफ का गठन एक स्पेशल प्रशिक्षित बल के रूप में किया गया है.

300 करोड़ की लागत से बना

जानकारी के मुताबिक, बिहटा में बने इस SDRF मुख्यालय भवन के निर्माण में कुल 300 करोड़ रुपए की लागत आई है. इस अत्याधुनिक भवन में SDRF जवानों के रहने के साथ-साथ उन्हें आधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रेनिंग प्रदान करने की भी पूरी व्यवस्था की गई है.

2023 में हुआ था शिलान्यास

दरअसल, इस योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 30 अप्रैल, 2023 को किया गया था. उसके बाद मुख्यमंत्री की तरफ से कई बार स्थल पर जाकर निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया गया. 11 जुलाई, 2025 को निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा इस योजना को जल्द पूरा करने, छतों पर सोलर लगाने और परिसर के पहुंच पथ को ठीक करने का निर्देश दिया गया था.

नये बिल्डिंग में हैं ये सुविधाएं…

आज उद्घाटन किए गए भवनों में 4 मंजिला प्रशासनिक भवन है जिसमें आपदा प्रबंधन विभाग के अलग-अलग लेवल के पदाधिकारियों के लिए ऑफिस का निर्माण कराया गया है. 3 मंजिला ट्रेनिंग भवन है, जिसमें 6 स्मार्ट क्लास रूम, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, फैकल्टी चैम्बर और ऑफिस रूम है. इसे साथ ही 5 बड़े-बड़े भंडार रूम हैं जिसमें आपदा से जुड़े आवश्यक उपकरण नाव आदि रखे जाएंगे. इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी.

काफी लंबे समय से था इंतजार

मिली जानकारी के अनुसार, एसडीआरएफ मुख्यालय भवन की कमी काफी सालों से महसूस हो रही थी. जवानों को ट्रेनिंग के लिए दूसरे राज्य में जाना पड़ता था. इसके अलावा रहने के लिए भी काफी दिक्कत होती थी. इस नए मुख्यालय भवन का निर्माण पिछले 2 सालों से किया जा रहा था. विशेष तौर पर प्रशिक्षण और डीप डाइविंग को लेकर इस भवन परिसर में कई आधुनिक सुविधाएं बनाई गई है, ताकि जवानों को किसी तरह की कमी ना हो.

Also Read: Gold Silver Rate Today: बिहार में लोगों के बजट से बाहर हुआ सोना! जानिए सर्राफा बाजार में आज के रेट…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel