Bihar News: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से लगातार बुलडोर एक्शन जारी है. बिहार में अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ा अभियान चला रहा है. पटना, नालंदा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा समेत यहां के कई जिलों में कार्रवाई हुई है. विपक्ष के नेता इसे लेकर आरोप लगा रहे हैं कि सरकार जानबूझ के गरीब और दलित को परेशान कर रही है. अब लोजपा (रा) के नेता ने इस कार्रवाई पर बयान दिया है.
क्या बोले लोजपा (रा) के प्रदेश चीफ
लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के बिहार के मुखिया और विधायक राजू तिवारी ने कहा, “देखिए किस तरह से बुलडोजर एक्शन की बौखलाहट है. लेकिन अभी कानून का राज है. कानून को हाथ में लेने वाले और अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने वाले ही घबराए हुए हैं. गरीबों के लिए तो सरकार की योजना है. गरीबों को फ्री में जमीन देना है, फ्री में घर बनाकर देना है, इसलिए गरीबों की चिंता सरकार कर रही है. लेकिन यह लोग घबराए हुए हैं. जो दूसरे की जमीन, सरकारी जमीन, अवैध जमीन रखे हुए हैं वह लोग घबराए हुए हैं. कानून का भय लोगों में होना चाहिए.”
राजू तिवारी ने तेजस्वी यादव पर किया हमला
तेजस्वी यादव शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी सदन में नहीं आये. इसपर राजू तिवारी ने शीतकालीन सत्र ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव पर भी हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष कभी भी संविधान को लेकर कभी निष्ठावान नहीं रहा है. इन लोगों को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है. सदन में नेता विपक्ष का होना जरुरी होता है. जनता के प्रति उनकी जवाबदेही होती है. तिवारी ने आगे कहा कि बिहार में जब बाढ़ आएगी, जनता डूब रही होगी तो यह विदेश चले जाएंगे. इन लोगों के पास कोई मुद्दा ही नहीं है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटे में बढ़ेगी ठंड, चलेगी तेज हवा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

