Bihar News: पटना. बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के चिरौरा गांव में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला. एक-एक कर शूटरों ने प्रशांत कुमार को आठ गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. चिरौरा गांव निवासी अमरेंद्र शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र प्रशांत की हत्या की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी, डीएसपी-2 दीपक कुमार व अन्य पुलिसकर्मी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने वारदात की छानबीन शुरू कर दी. प्रशांत पर नौबतपुर थाने में पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं. आपसी वर्चस्व सहित अन्य पहलुओं पर पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है.
दोस्त को भी मारना चाहते थे शूटर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रशांत अपने मित्र विशाल कुमार के घर पर दलान में बैठे थे. इसी क्रम में मोटरसाइकिल से दो अपराधी मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ उन्हें कई गोलियां दाग दीं. विशाल कुमार की मां मंजू सिन्हा ने बताया कि अपराधियों द्वारा प्रशांत कुमार पर छह से सात गोलियां मारी गई हैं. अपराधी उनके बेटे विशाल कुमार की भी हत्या करना चाहते थे, लेकिन विशाल के विरोध करने पर अपराधियों ने उसके गले की चेन छीन ली और भाग निकले.
पहले से प्रशांत के पीछे लगे थे शूटर
जिस तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया गया उससे यह साफ है कि पहले से ही प्रशांत के पीछे शूटर लगे थे. इस घटना में अपराधियों ने लाइनर से प्रशांत की खबर ली. फिर मौका हाथ लगते ही उन्हें गोलियों से भून डाला गया. प्रथम दृष्टया यह बात सामने आ रही है कि वारदात को अंजाम सुपारी किलरों से दिलवाया गया है. घटना का मास्टरमाइंड कोई और है. पुलिस सभी पहलुओं पर तफ्तीश कर मास्टरमाइंड और सुपारी किलरों को पकड़ने में जुटी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी 2 दीपक कुमार ने बताया कि घटना के बाद मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलवाया गया था. मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि प्रशांत कुमार गांव के ही एक शादी समारोह में शामिल होने गांव पहुंचे थे.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन