17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार MLC चुनाव: 24 सीटों के लिए सोमवार को वोटिंग, महिला मतदाताएं निभाएंगी बड़ी भूमिका, जानें समीकरण

Bihar MLC Election: बिहार में एमएलसी चुनाव के लिए सोमवार को मतदान कराये जाएंगे. शनिवार से प्रचार बंद हो जाएंगे. इस बार महिला वोटरों की संख्या पुरुषों से अधिक है. बिहार विधान परिषद चुनाव की मतगणना 7 अप्रैल को होगी.

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहे चुनाव के प्रचार का शोर शनिवार को शाम चार बजे थम जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के 24 निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को मतदान कराया जायेगा. इसके लिए राज्य में 534 बूथ स्थापित किये गये हैं. राज्य के कुल एक लाख 32 हजार 116 मतदाता 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

विधान परिषद चुनाव में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता

विधान परिषद चुनाव में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता हैं. विधान परिषद चुनाव में 69360 महिला मतदाता जबकि 62747 पुरुष मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या सिर्फ नौ है. राज्य में विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 14 प्रत्याशी सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल निर्वाचन क्षेत्र में हैं जबकि सबसे कम दो प्रत्याशी भोजपुर सह बक्सर निर्वाचन क्षेत्र में हैं.

मुजफ्फरपुर में रविवार को मतदानकर्मी बूथ पर जाने के लिए रवाना होंगे

वहीं, मुजफ्फरपुर में रविवार को मतदानकर्मी बूथ पर जाने के लिए रवाना होंगे. इसके लिए वाहन की व्यवस्था की गयी है. कलेक्ट्रेट से वाहन रवाना होगा. सुरक्षा के लिए 16 कंपनी पुलिस शहर पहुंच चुकी हैं. सभी 16 प्रखंड मुख्यालय में बूथ बनाया गया है. एक बूथ नगर निगम में रहेगा. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. 19 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 22 पीठासीन ऑफिसर, पीएन 24, पी टू 23,पी थ्री 27 और 24 माइक्रो ऑब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे. सभी 16 प्रखंड मुख्यालय में बूथ बनाया गया है. मतदान 4 अप्रैल व मतगणना 7 अप्रैल को होगी.

Also Read: मोदी सरकार ने बिहार की मांग नहीं की पूरी, बाढ़ से भरपाई के 5291 करोड़ की डिमांड पर मिले केवल 1038 करोड़
मंत्री अशोक चौधरी का दावा

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा है कि विधान परिषद की सभी 24 सीटों के चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पंचायती राज व्यवस्था और प्रदेश के विकास और सुदृढ़ता के लिए बिहार की जनता में हर्ष का माहौल है. वे बांका जाने के क्रम में शम्भूगंज, असरगंज और इंग्लिशपुर में पंचायत-प्रतिनिधियों से मुलाकात कर बाबा मार्केट कटोरिया रोड, बांका में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें