28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

तेजस्वी यादव समेत 29 नेताओं ने पटना के सचिवालय थाने से ली जमानत

अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गोपालगंज कूच के दौरान बीते 29 मई को लाॅकडाउन उल्लंघन के मामले में दर्ज किये गये एफआइआर के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत राजद के 29 नेताओं को जमानत लेनी पड़ी.

पटना. अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गोपालगंज कूच के दौरान बीते 29 मई को लाॅकडाउन उल्लंघन के मामले में दर्ज किये गये एफआइआर के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत राजद के 29 नेताओं को जमानत लेनी पड़ी. शनिवार को सचिवालय थाने में लिखा-पढ़ी के बाद तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, राहुल तिवारी, राम विचार राय, भोला राय समेत 29 नामजद आरोपितों को जमानत दे दी गयी.

इसकी पुष्टि करते हुए सचिवालय थाना प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि कुल 32 नामजद आरोपितों के खिलाफ सचिवालय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. यह मुकदमा विशेष कार्य दंडाधिकारी नवीन मोहन प्रसाद की ओर 29 मई को दर्ज करायी गयी थी. आरोप था कि गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर कांड के खिलाफ कूच के दौरान 29 मई को राजद नेताओं की ओर से चार घंटे तक जमकर हंगामा किया गया. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की गयी थी.

क्या था मामला 

बता दें कि 30 मई को गोपालगंज जिले की ओर जाने के लिए सर्कुलर रोड पर जमा हुए राजद के पार्टी विधायकों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक के बाद रात सचिवालय थाने में एफआइआर दर्ज की गयी थी. पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 32 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी. बता दें कि राबड़ी आवास से गोपालगंज जाने के लिए जमा हुए लोगों ने 10, सर्कुलर रोड पर लॉकडाउन व सोशल उल्लंघन के नियमों की अवहेलना की. जिसको देखते हुए थाने में राबड़ी देवी, तेजस्वी समेत करीब 92 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें