23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain Alert: बिहार के इन 19 जिलों में होगी भारी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार में गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत और सतर्कता दोनों की खबर है. मौसम विभाग ने उत्तर और पूर्वी बिहार के 19 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं पटना समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.

Bihar Rain Alert: भीषण गर्मी से जूझ रहे बिहार के लोगों के लिए राहत और चुनौती दोनों साथ आई हैं. मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के उत्तर और पूर्वी हिस्सों के 19 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं पटना समेत दक्षिण बिहार के 19 जिलों के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.

उत्तर और पूर्वी जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आंधी-बारिश की संभावना है. वहीं दक्षिणी हिस्सों में सूर्य की तीखी किरणें और गर्म पछुआ हवाएं लोगों को बेहाल कर रही हैं.

बारिश और लू दोनों का अलर्ट एक साथ

राज्य में मौसम की यह असमान स्थिति मानसून की कमजोर सक्रियता और पश्चिमी रेगिस्तानी हवाओं के प्रभाव के कारण बनी है. उत्तर और पूर्वी जिलों में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं हल्की बारिश ला रही हैं, जबकि दक्षिण बिहार के इलाकों में नमी की भारी कमी और धूप के कारण तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है.

पिछला 24 घंटे: हीटवेव की मार

मंगलवार को रोहतास 42.4 डिग्री तापमान के साथ राज्य का सबसे गर्म जिला रहा. गया और पटना का तापमान भी 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया. लू की स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं है और बुधवार शाम तक गर्म हवाओं के थपेड़े जारी रहेंगे.

कब मिलेगी राहत?

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार की रात से दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि उमस से राहत की उम्मीद कम है. उत्तर और पूर्वी बिहार में तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट गुरुवार तक जारी रहेगा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 17 जून के आसपास पूर्णिया और किशनगंज से मानसून की बिहार में औपचारिक एंट्री हो सकती है.

इस दोराहे पर खड़ा मौसम बिहारवासियों के लिए फिलहाल राहत और संकट दोनों लेकर आया है. एक ओर जहां कुछ जिलों को ठंडी फुहारों की उम्मीद है, वहीं कई इलाकों में गर्मी का कहर अभी जारी है.

Also Read: पोस्टिंग स्थल के पास मिलेगा सरकारी आवास, महिला कर्मियों के लिए नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel