11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 10 दिनों में ढाई फीसदी घटी संक्रमण दर, पटना में 16 फीसदी के करीब है पॉजिटिविटी रेट

फिलहाल 16 फीसदी के करीब पटना जिले में कोरोना संक्रमण दर है, जबकि तीसरी लहर में सबसे अधिक संक्रमण दर 12 जनवरी को 23.02 फीसदी दर्ज किया गया था.

अनिकेत त्रिवेदी पटना पटना जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी नजर आ रही है. सोमवार को जिले में 1035 नये संक्रमित मिले. बीते तीन-चार दिनों में लगातार संक्रमण दर भी नीचे की तरफ जा रही है. वहीं, प्रतिदिन कोरोना संक्रमण में जांच का औसत भी कम हुअा है. यानी जांच सेंटर पर लोग कम पहुंच रहे हैं.

बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात करें तो फिलहाल 16 फीसदी के करीब पटना जिले में कोरोना संक्रमण दर है, जबकि तीसरी लहर में सबसे अधिक संक्रमण दर 12 जनवरी को 23.02 फीसदी दर्ज किया गया था. इसके अलावा आठ, नौ और 13 जनवरी को सबसे अधिक 21 फीसदी के करीब संक्रमण दर थी . वहीं सात जनवरी से तुलना की जाये तो बीते दस दिनों में ढाई फीसदी के करीब संक्रमण दर घटी है.

औसत दस हजार की हो रही जांच

जिले में कोरोना को लेकर जांच का औसत भी बीते दस दिनों में दस हजार के करीब बना हुआ है. सिर्फ 14 जनवरी को 11971 और नौ जनवरी को 11931 लोगों ने कोरोना की जांच करायी थी. बाकी सात जनवरी से अब तक दस हजार या उससे कम ही लोगों ने कोरोना की जांच करवायी है. इसके अलावा 16 जनवरी को सबसे कम मात्र 6464 लोगों ने संक्रमण की जांच करायी हैं

सिर्फ छह जिलों में 5% से अधिक संक्रमण दर

राज्य में तीन फीसदी के करीब कोरोना संक्रमण की दर है. इसमें केवल पटना सहित छह जिलों में ही संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक बनी हुई है. पटना के बाद लखीसराय में 12.09 फीसदी, मुंगेर में 8.45 फीसदी, बेगूसराय में 7.49 फीसदी, अरवल में 6.84 फीसदी और बक्सर में 6.52 फीसदी संक्रमण दर है. बाकी अन्य जिलों में एक से दो फीसदी का औसत है.

राज्य में तीन लाख 56 हजार से अधिक को टीका

राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को शाम सात बजे तक तीन लाख 56 हजार से अधिक लोगों को टीका दिया गया. इसमें 15-17 वर्ष के एक लाख 17 हजार 882, 18-45 वर्षवाले आयु में एक लाख 79 हजार 247, 45-60 वर्ष के आयुवर्ग में 34 हजार और 60 वर्ष से ऊपर वाले 25 हजार लोगों को टीका दिया गया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel