Bihar IAS Transfer: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने प्रशासन में बड़ा बदलाव किया है. सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार, चंद्रशेखर सिंह का तबादला कर अनिमेष कुमार पराशर को पटना कमीशनरेट का नया कमिश्नर बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें बिहार शहरी अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (BUIDCO) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा भी मिला है.
पूर्व कमिश्नर चंद्रशेखर सिंह को नई जिम्मेदारी
पटना के पूर्व कमिश्नर चंद्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव के पद पर तैनात किया गया है. इस पद पर उन्हें राज्य प्रशासन के अहम मामलों को संभालना और चुनाव से पहले प्रशासनिक संतुलन बनाए रखना है.
अन्य IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
पटना कमिश्नर सहित 7 सीनियर IAS अधिकारियों का ट्रांसफर से सरकारी विभागों में कामकाज तेजी से होगा और राज्य में विभागों के बीच कोऑर्डिनेशन भी बेहतर होगा. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, हिमांशु शर्मा और शीर्षत कपिल अशोक को नई जिम्मेदारियां मिली हैं. हिमांशु शर्मा, जो अब तक बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन विभाग (जीविका) में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी थे, उन्हें स्वास्थ्य विभाग का विशेष सचिव और आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष कार्य अधिकारी बनाने का प्रभार दिया गया है. इस बदलाव का उद्देश्य विभागों में समन्वय और कार्यों की तेजी सुनिश्चित करना है.
Also Read: पटना में जमीन और राजनीति को लेकर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, महागठबंधन पर लगाए आरोप

