11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार राष्ट्रीय खेल दिवस पर 33 खेल विधाओं में करेगी पुरस्कृत, 31 तक करें आवेदन

राज्य सरकार की ओर से 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल पुरस्कार व खेल सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. इसको लेकर 31 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है.

राज्य सरकार की ओर से 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल पुरस्कार व खेल सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. इसको लेकर खिलाड़ी व प्रशिक्षक विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर दिये गये लिंक (http://khelpuraskar.bihar.gov.in) के माध्यम से प्रवृष्टि भर सकते हैं. 31 जुलाई तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है. ऑफलाइन व अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. आवेदन में उल्लेखित उपलब्धियों की सत्यापित प्रति अपलोड करना अनिवार्य है.

राज्य विशिष्ट खेल प्रशिक्षण सेवा सम्मान

राज्य विशिष्ट खेल प्रशिक्षण सेवा सम्मान लगातार प्रशिक्षण देने वाले तथा उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त की गयी खेल उपलब्धि के आधार पर जीवन में एक बार दिया जाने वाला पुरस्कार. राज्य खेल संघ के सचिव, विवि के डीन, छात्र कल्याण, जिला खेल पदाधिकारी, जिला स्तर पर प्रभारी खेल पदाधिकारी, सरकारी खेल, भारतीय खेल प्राधिकरण, विद्यालय खेल द्वरा खिलाड़ी का आवेदन अग्रसारित किया जायेगा.

33 खेल में मिलेगा पुरस्कार

एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, फुटबॉल, तिरंदाजी, हॉकी, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, जूडो, हैंडबॉल, तैराकी, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, क्यांकिग एव केनोइंग, तलवारबाजी, रग्बी, साइक्लिंग, गोल्फ, शूटिंग, वुशू, कराटे, क्रिकेट, शतरंज, खो-खो, कबड‍्डी, योग, बॉल बैडमिंटन, स्क्वैश, सेपक टाकरा, लॉन बॉल.

खिलाड़ियों के लिए पात्रता

खिलाड़ियों को एक अप्रैल, 2021 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि में संपन्न प्रतियोगिता में प्रदर्शन, वैसे खिलाड़ी जिन्होंने राज्य की ओर से देश का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में किया हो, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ी पुरस्कार के पात्र होंगे़ वहीं मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मात्र प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी को भी पुरस्कार देय होगा.

राज्य खेल पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय स्तर

ओलिंपिक, एशियाइ खेल, आधिकारिक विश्व चैंपियनशिप, विश्वकप क्रिकेट, चैंपियन कप क्रिकेट, टी-20 क्रिकेट, राष्ट्रमंडल खेल, एफ्रो एशियाई खेल, सैफ खेल, शतरंज विश्व चैंपियनशिप, ओलंपियाड में.

राज्य खेल पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर

राष्ट्रीय खेल, आधिकारिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप (सीनियर, जूनियर, सब जूनियर), स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, अखिल भारतीय अंतर विवि चैंपियनशिप, खेलो इंडिया में.

खेल प्रशिक्षक प्राेत्साहन पुरस्कार के लिए पात्र

एनआइएस डिप्लोमाधारी, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त, प्रतिनिधित्व करने वाले वरीय खिलाड़ी, वैसे प्रशिक्षक जिन्होंने पदक विजेताओं को प्रशिक्षित किया हो, वे पुरस्कार के पात्र होंगे. प्रशिक्षकों को चार वर्ष की खेल प्रशिक्षक प्राेत्साहन उपलब्धि के आधार पर मूल्यांकन के पश्चात ही शामिल किया जाना व जिन प्रशिक्षकों को एक बार पुरस्कार किसी खेल विधा में मिल चुका है, उन्हें चार वर्ष के बाद ही पात्रता होने पर दूसरी बार पुरस्कार योग्य माना जायेगा.

Also Read: Bakrid 2022 : बकरीद को लेकर पटना के गांधी मैदान में अदा की गई नमाज, लोगों में दिखा उत्साह
राज्य का श्रेष्ठ खेल सम्मान 

जिस अवधि के लिए खिलाड़ियों को यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. उस अवधि में खेल के पुरस्कारों में से सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि वाले एक या एक से अधिक खिलाड़ी को राज्य श्रेष्ठ खेल सम्मान के लिए चयन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें