पटना. राज्य में कई जिलों में बाढ़ को लेकर परेशानी बढ़ गयी है. दरभंगा, गोपालगंज, सुपौल, पटना मुजफ्फरपुर, किशनगंज, भागलपुर एवं बक्सर में एनडीआरएफ टीम को अलर्ट किया गया है. वहीं, बुधवार की देर रात डीएम की मांग पर बक्सर में एक टीम भेजा गया है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक इन सभी टीम को बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेकी तेज करने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि पानी बढ़ने के बाद जब लोगों को रेस्क्यू करने की जरूरत पड़े, तो किसी तरह की परेशानी जवानों को नहीं हो.
बुजुर्ग, गर्भवती महिला व बच्चों को पहले किया जायेगा रेस्क्यू
एनडीआरएफ बाढ़ प्रभावित इलाकों से जब रेस्क्यू करेगी, तो उसमें पहले बुजुर्ग, गर्भवती महिला व बच्चों को प्राथमिकता दी जायेगी. इसको लेकर जिलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बीमार लोगों के लिए अलग से बोट एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है.
रात में भी रेस्क्यू करने में नहीं होगी परेशानी
इस वर्ष रेस्क्यू करने वालों जवानों को अलग से ट्रेंड किया गया है. जिसमें रात में रेस्क्यू में प्रशिक्षित है. वहीं, कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए लोगों को रेस्क्यू करने के लिए हर जवान को पूरी सुविधा दी गयी है. बता दें कि गंगा-कोसी व उसकी सहायक नदियों में बेतहाशा पानी बढ़ने के कारण कोसी-सीमांचल व अंग क्षेत्र में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा है. मुंगेर, लखीसराय व भागलपुर के शहरी क्षेत्र सहित कटिहार व पूर्णिया के नये इलाकों में पानी घुसने लगा है. इसके साथ ही पटना भी अब बाढ़ प्रभावित हो गया है. पटना के कई क्षेत्रों में गंगा की पानी घुसने लगा है. इसको लेकर पटना प्रशासन अलर्ट मोड पर है.