10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना एयरपोर्ट पर 15 दिसंबर से नहीं उड़ेंगी 11 जोड़ी फ्लाइटें, कई विमानों का शेड्यूल भी होगा चेंज

पटना एयरपोर्ट पर 15 दिसंबर से 11 जोड़ी फ्लाइटें रद्द रहेंगी. इनमें आठ बजे सुबह से पहले की छह और आठ बजे रात के बाद की पांच फ्लाइटें शामिल रहेंगी. साथ ही पांच जोड़ी विमानों के शेड्यूल में परिवर्तन भी किया जायेगा. यह वैसी फ्लाइटें हैं, जो सुबह आठ से 10 बजे के बीच में चलती हैं. बाद में धुंध के बढ़ने पर इनमें से कुछ को रद्द भी किया जा सकता है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी और विभिन्न एयरलाइंसों की ओर से जल्द ही अपना संशोधित विंटर शेडयूल जारी किया जायेगा, जिसमें टाइम टेबल में परिवर्तन की विस्तार से जानकारी दी जायेगी.

पटना एयरपोर्ट पर 15 दिसंबर से 11 जोड़ी फ्लाइटें रद्द रहेंगी. इनमें आठ बजे सुबह से पहले की छह और आठ बजे रात के बाद की पांच फ्लाइटें शामिल रहेंगी. साथ ही पांच जोड़ी विमानों के शेड्यूल में परिवर्तन भी किया जायेगा. यह वैसी फ्लाइटें हैं, जो सुबह आठ से 10 बजे के बीच में चलती हैं. बाद में धुंध के बढ़ने पर इनमें से कुछ को रद्द भी किया जा सकता है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी और विभिन्न एयरलाइंसों की ओर से जल्द ही अपना संशोधित विंटर शेडयूल जारी किया जायेगा, जिसमें टाइम टेबल में परिवर्तन की विस्तार से जानकारी दी जायेगी.

1000 मीटर से कम दृश्यता में नहीं उतर सकते विमान

विमानों को अस्थायी रूप से रद्द करने और उनके टाइम टेबल में परिवर्तन की वजह धुंध का 15 दिसंबर तक काफी घना हो जाने का अनुमान है. पटना एयरपोर्ट पर 1000 मीटर से नीचे की दृश्यता में विमानों का उतरना संभव नहीं हो पाता है, क्योंकि यहां रनवे छोटा है और एप्रोच लाइट भी केवल 750 मीटर लंबा है.

विजिबिलिटी के सामान्य होने तक यह संशोधित शेड्यूल जारी रहेगा

घने धुंध की वजह से एयरपोर्ट के आसपास सुबह आठ बजे से पहले या रात आठ बजे के बाद विमानों के उड़ने या उतरने लायक विजिबिलिटी नहीं रहती है और यह घट कर 700-800 मीटर नीचे तक पहुंच पाती है. फरवरी में विजिबिलिटी के सामान्य होने तक यह संशोधित शेड्यूल जारी रहेगा. उसके बाद ही यहां फिर से 50 जोड़ी फ्लाइटों का परिचालन संभव हो पायेगा.

Also Read: Coronavirus Bihar: बिहार में अब बैंड-बाजे के साथ निकल सकेगी बारात, शादी में लगाई पाबंदी पर सरकार ने दी ये अन्य छूटें

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel