Bihar Election Result 2025: एनडीए की ऐतिहासिक जीत वाले दिवस पर तरारी विधानसभा से एक दुखद घटना सामने आई. जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर सिंह का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. चुनाव प्रचार के दौरान आए पहले अटैक के बाद से वे अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन रिजल्ट वाले दिन दूसरा अटैक उनके लिए जानलेवा साबित हुआ.
रिजल्ट से पहले जिंदगी हार गई,तरारी में दर्द भरी खामोशी
बिहार चुनाव का नतीजा आने वाला था. पटना से लेकर बूथों तक टीवी स्क्रीन और मोबाइल पर वोटों के अंक चढ़-उतार रहे थे. लेकिन ठीक उसी समय तरारी से खबर आई, जन सुराज उम्मीदवार चंद्रशेखर सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे. इलाज के दौरान शुक्रवार शाम उनकी मौत ने चुनावी गहमागहमी के बीच एक अजीब सी चुप्पी ला दी.
31 अक्टूबर को प्रचार करते वक्त उन्हें पहला दिल का दौरा पड़ा. डॉक्टरों ने तब उन्हें बचा लिया था, उम्मीदें जिंदा थीं. शक्रवार दोपहर हालत बिगड़ी और शाम होते-होते वे चुनावी जंग हारने से पहले ही जिंदगी की जंग हार गए.
सेवानिवृत्त शिक्षक, समाजसेवी और शांत स्वभाव के नेता
चंद्रशेखर सिंह की पहचान राजनीति से अधिक एक शिक्षक की रही. वर्षों तक पढ़ाने वाले इस शिक्षक की छवि सादगी और साफ-सुथरी राजनीति की मिसाल मानी जाती थी. वे शिक्षक संघ में सक्रिय रहे और ब्रह्मर्षि समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी. जन सुराज में भी उनका रोल कार्यालय तक सीमित नहीं था, वे गांव-गांव जाकर संगठन खड़ा करने वालों में थे.
तरारी रिजल्ट: बीजेपी की बड़ी जीत, माले दूसरे नंबर पर
चुनाव नतीजों की बात करें तो तरारी में बीजेपी उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने बड़ी जीत दर्ज की. उन्हें 96,887 वोट मिले, जबकि माले के मदन सिंह 85,423 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. जन सुराज के चंद्रशेखर सिंह को 2,271 वोट मिले और वे चौथे स्थान पर रहे.
जन सुराज के लिए बड़ा झटका
चंद्रशेखर सिंह की मौत सिर्फ एक उम्मीदवार के निधन की खबर नहीं, बल्कि जन सुराज के लिए एक नैतिक आघात भी है. पार्टी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया. कहा जा रहा है कि वे संगठन के शुरुआती स्तंभों में थे. परिवार और पार्टी दोनों में स्तब्धता है.

