16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Bihar Ka Mausam:बिहार में सर्दी की समय से पहले दस्तक,पटना का पारा फिसला,15 जिलों में बढ़ेगी ठिठुरन

Aaj Bihar Ka Mausam: नवंबर का महीना अभी आधा भी नहीं बीता है, लेकिन बिहार में ठंड ऐसी पड़ रही है, मानो दिसंबर-जनवरी की रातें लौट आई हों. तापमान गिरने की रफ्तार ने मौसम विशेषज्ञों को भी चौंका दिया है.

Aaj Bihar Ka Mausam: चुनावी नतीजों की हलचल के बीच बिहार का मौसम पूरी तरह बदल चुका है. पटना से लेकर गया और रोहतास तक, सुबह की हवा में ठिठुरन घुल गई है. न्यूनतम तापमान जहां 15.7°C के आसपास दर्ज किया गया, वहीं कई जिलों में यह 11°C तक जा पहुंचा है. मौसम विभाग ने आगाह किया है कि अगले 72 घंटों में 15 जिलों में सर्दी और तेज हो सकती है. कोहरे की चादर सुबह की दृश्यता घटाएगी और रातें और कड़ाके की होंगी.

दिसंबर-जनवरी जैसी ठंड नवंबर में ही क्यों?

बिहार में इस बार ठंड समय से पहले उतर आई है. पटना का न्यूनतम तापमान 15.7°C दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम पारा 27.7°C पर रहा. यह गिरावट बताती है कि राज्य का मौसम फिलहाल उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कब्जे में है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी बिहार तक पहुंच रहा है. इन ठंडी हवाओं ने वातावरण को पूरी तरह शुष्क कर दिया है. नतीजा यह कि दिन और रात के तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हो रहा, लेकिन रात की ठंड लगातार बढ़ती जा रही है.

15 जिलों में बढ़ेगी कंपकंपी, तापमान 8-9°C तक गिर सकता है

अगले 48 से 72 घंटों में पटना, गया, रोहतास, भोजपुर, कैमूर, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, गोपालगंज, सीवान और सारण—इन जिलों में ठंड और बढ़ने की आशंका है. उत्तर-पश्चिमी हवा की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे रात का तापमान 1 से 2°C तक और गिर सकता है. कई इलाकों में तापमान 8-9°C तक पहुंचने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जो ठंड अभी महसूस हो रही है, वह सिर्फ शुरुआत है. अगले कुछ दिनों में इसकी तीव्रता और बढ़ेगी.

सुबह घना कोहरा, दिन में शुष्क मौसम

अगले एक हफ्ते तक बिहार का मौसम शुष्क रहने वाला है. बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन कोहरे का असर गहराता जाएगा. सुबह के समय गंगा के मैदानी जिलों और उत्तर बिहार में दृश्यता 50 मीटर तक गिर सकती है. इससे सुबह-सुबह सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. कोहरे के साथ हवा की क्वालिटी भी बिगड़ेगी. धूलकण और प्रदूषण जमीन के पास ठहर जाएंगे, जिससे AQI खराब होने की आशंका है.

दक्षिण और उत्तर बिहार में अलग-अलग तापमान का असर

आईएमडी के अनुसार, दक्षिण बिहार में दिन का तापमान 26-28°C के बीच रहने की संभावना है. उत्तर और उत्तर-पश्चिमी जिलों में यह 28-30°C तक जा सकता है. रात का तापमान दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम जिलों में 11-14°C तक गिर सकता है. उत्तर बिहार में रातें थोड़ी कम ठंडी रहेंगी, जहां तापमान 14-16°C के आसपास रहेगा. हालांकि हवा की दिशा वही बनी रहने पर यह अंतर कुछ ही दिनों में मिट सकता है और पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड बढ़ सकती है.

पटना का तापमान इस समय सामान्य से काफी नीचे है. न्यूनतम 15.7°C और अधिकतम 27.7°C के साथ राजधानी में सुबह और शाम की हवा में ठंडक साफ महसूस की जा रही है. दिन के समय धूप अच्छी खिलती है, लेकिन हवा की शुष्कता गर्माहट को देर तक टिकने नहीं देती. जैसे ही सूरज ढलता है, सर्दी का असर अचानक बढ़ जाता है.

लोगों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

मौसम विभाग ने नागरिकों को रात के समय घर से कम निकलने और बच्चों-बुजुर्गों को गर्म कपड़ों में रखने की सलाह दी है. सुबह कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय हेडलाइट और फॉग लाइट का प्रयोग आवश्यक है.
हल्की गर्माहट के बावजूद दिन में भी गर्म कपड़ों का उपयोग कारगर रहेगा, क्योंकि हवा की शुष्कता शरीर का तापमान तेजी से गिराती है.

अगले एक सप्ताह तक बिहार में बारिश की संभावना शून्य है. मौसम शुष्क, ठंडा और कोहरे से प्रभावित रहेगा. दिन में हल्की धूप, रात में कड़ाके की ठंड यही मौसम पैटर्न अगले हफ्ते तक जारी रहेगा.

Also Read: बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने किया मतगणना केंद्र पर पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel