Bihar Election: पटना. एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बात बनती हुई नहीं दिख रही है. भाजपा के 22 सीटों के प्रस्ताव को लोजपा ने खारिज कर दिया है. चिराग पासवान की नाराजगी अब भाजपा को टेंशन दे रही है. चिराग पासवान को मनाने भाजपा नेता और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे, लेकिन वहां चिराग पासवान की मां रीना पासवान से उनकी मुलाकात हुई और वो लौट गए. पत्रकारों से नित्यानंद राय ने कहा कि चिराग पासवान के अभिभावक इस घर में हैं, वो उनका आशीर्वाद लेने आए थे. भाजपा ने चिराग को मनाने की जिम्मेवारी राय को ही दी है. चिराग की नाराजगी संबंधी पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि चिराग पासवान नाराज नहीं हैं.
पटना में बैठक शुरू, चिराग दिल्ली में करेंगे फैसला
चिराग पासवान खुद दिल्ली में हैं, लेकिन उनकी पार्टी एलजेपी-आर की आपात बैठक पटना में चल रही है. चुनाव प्रभारी अरुण भारती की अध्यक्षता में चल रही बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित सांसद और दूसरे नेता पहुंचे हैं. इस बैठक में मुख्य रूप से गठबंधन पर फैसला लिया जायेगा. चिराग पासवान अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (एलजेपी-आर) के लिए जो सीटें मांग रहे हैं, उसमें कई सीटें जेडीयू के सिटिंग विधायकों की है. इस वजह से बीजेपी की उलझन बढ़ी हुई है. नीतीश से सीटें लेकर चिराग पासवान को देना भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.
चिराग, मांझी और कुशवाहा मांग रहे 75 सीटें
243 सीटों की बिहार असेंबली में भाजपा और नीतीश को सहयोगियों को 75 सीट की डिमांड से 40-42 सीट तक लाना एक चुनौती है. एनडीए में भाजपा और जदयू के सहयोगी चिराग पासवान 40 और जीतनराम मांझी 15 सीट मांग रहे हैं. एनडीए के घटक दल रालोमो के नेता उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के लिए 20 सीट मांग रहे हैं. कुशवाहा ने बीजेपी नेताओं को उन सीटों की लिस्ट भी दी है, जहां वो लड़ना चाहती है. संभावना है कि उन्हें 4-6 सीटें मिले. कुशवाहा इस समय राज्यसभा सांसद हैं और संसद में बने रहने के लिए उन्हें भाजपा और जदयू की मदद की जरूरत है.

