13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: उपेंद्र कुशवाहा के ये हैं छह उम्मीदवार, यहां लड़ेंगी जीतनराम मांझी और चिराग पासवान की पार्टी

Bihar Election 2025: एनडीए के पांच दलों के बीच सीट शेयरिंग हो गई है. एनडीए में सीटों का बंटवारा होने के बाद अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

Bihar Election 2025: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का मसला सुलझा गया है. बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव में एनडीए ने अपने घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का औपचारिक एलान कर दिया. बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया के जरिये ये जानकारी दी कि एनडीए के पांच दलों के बीच सीट शेयरिंग हो गई है. एनडीए में सीटों का बंटवारा होने के बाद अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

छह सीटों पर लड़ेंगी उपेंद्र और मांझी की पार्टी

सीट शेयरिंग में एनडीए के सभी घटक दलों में कम से कम आधा दर्जन सीटों पर लड़ने का मौका दिया गया है. इसमें बीजेपी औऱ जेडीयू के हिस्से 101-101 सीटें आयी हैं. वहीं चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 29, जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6-6 सीटें मिली हैं. देर रात उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय लोक मार्चा की सीट को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. उन्होंने अपने पार्टी कार्यकताओं से इस बात के लिए माफी भी मांग ली है कि कई सीटों पर लड़ने की उनकी इच्छा पूरी नहीं हो सकी.

उपेंद्र ने घोषित किये अपने छह उम्मीदवार

उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6 सीटें मिली हैं. उन सीटों में मधुबनी, बाजपट्टी, उजियारपुर, दिनारा, महुआ और सासाराम शामिल है. एनडीए में सीटों का बंटवारा होने के बाद अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने दिनारा से आलोक सिंह को टिकट दिया है. वही बाजपट्टी से रामेश्वर महतो, मधुबनी से माधव आनंद और उजियारपुर से प्रशांत पंकज को उम्मीदवार बनाया है. सासाराम से उपेन्द्र कुशवाहा कि पत्नी स्नेहलता चुनाव लड़ेंगी.

आरएलएम की सीटें

मधुबनी
बाजपट्टी
उजियारपुर
दिनारा
महुआ
सासाराम

हम की सीटें

टेकारी
कुटुंबा
अतरी
इमामगंज
सिकंदरा
बराचट्टी

लोजपा-रामविलास की सीटें

बखरी
साहिबपुर कमाल
तारापुर
रोसड़ा
राजा पाकड़
लालगंज
हायघाट
गायघाट
एकमा
मढ़ौरा
अगिआंव
ओबरा
अरवल
बोधगया
हिसुआ
फतुहा
दानापुर
ब्रह्रपुर
राजगीर
कदवा
सोनबरसा
बलरामपुर
हिसुआ
गोविंदगंज
सिमरी बख्तियारपुर
मखदूमपुर
कसबा
सुगौली
मोरवा

इन सीटों पर लड़ेंगी मांझी और चिराग की पार्टी

जीतन राम मांझी की हम पार्टी को कौन-कौन सी सीट मिली हैं. हम पार्टी के पहले से ही चार विधायक हैं, उनके जिम्मे दो और सीट आयी हैं. हम पार्टी को जो सीटें मिली हैं, उनके नाम टेकारी, कुटुंबा, अतरी, इमामगंज, सिकंदरा औऱ बराचट्टी है. वहीं चिराग पासवान की लोजपा रामविलास के हिस्से कुल 29 सीटें आयी हैं. चिराग पासवान को जो सीटें मिली हैं, उनके नाम हैं, बखरी, साहिबपुर कमाल, तारापुर, रोसड़ा, राजा पाकड़, लालगंज, हायघाट, गायघाट, एकमा, मढ़ौरा, अगिआंव, ओबरा, अरवल, बोधगया, हिसुआ,फतुहा, दानापुर, ब्रह्रपुर, राजगीर, कदवा, सोनबरसा, बलरामपुर, हिसुआ, गोविंदगंज, सिमरी बख्तियारपुर, मखदूमपुर, कसबा, सुगौली और मोरवा.

Also Read: Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel