21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: डायल करें 1950, चुनाव से जुड़े हर सवाल का मिलेगा जवाब

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के साथ ही इस बार चुनाव आयोग ने मतदाताओं को पहले से कहीं ज्यादा ताकत और सुविधा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. अब मतदाता और चुनावी तंत्र के बीच की दूरी सिर्फ एक कॉल की रह गई है—सीधे बात होगी बीएलओ से, जानकारी मिलेगी एक क्लिक या एक फोन पर.

Bihar Election 2025: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे—पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को. मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस बार की सबसे बड़ी खबर सिर्फ तारीखें नहीं हैं, बल्कि वह तकनीकी और प्रशासनिक बदलाव हैं जो मतदान प्रक्रिया को पहले से कहीं ज्यादा पारदर्शी, जवाबदेह और सुगम बनाने जा रहे हैं. आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि हर मतदाता की शिकायत, सवाल या जरूरत का समाधान अब कुछ सेकंड में फोन या ऐप के जरिए हो सके.

1950 पर कॉल, हर समस्या का हल

निर्वाचन आयोग ने इस बार 1950 नंबर को ‘वोटर हेल्पलाइन’ के रूप में और सशक्त बनाया है. बिहार का कोई भी मतदाता अब अपने जिले का STD कोड लगाकर 1950 पर कॉल कर सकता है—जैसे पटना के लिए +91-612-1950—और वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने से लेकर बूथ से जुड़ी किसी भी शिकायत या जानकारी का समाधान पा सकता है. यह व्यवस्था सिर्फ कॉल तक सीमित नहीं है, बल्कि ECI Net ऐप के ज़रिए मतदाता अपने BLO से सीधी कॉल बुक कर सकते हैं और अपनी बात रख सकते हैं.

बिहार में कुल 90,712 बीएलओ, 243 ईआरओ और 38 डीईओ तैनात हैं. इस बार आयोग ने पूरी मशीनरी को मतदाताओं से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाया है. मतदाता सीधे BLO से संपर्क कर सकते हैं, अपनी समस्या बता सकते हैं और समाधान पा सकते हैं.

‘ECI Net’: चुनावी दुनिया का ‘मदर ऑफ ऑल ऐप्स’

चुनाव आयोग ने इस बार बिहार चुनाव में ‘ECI Net’ नामक एक नया सिंगल विंडो ऐप लॉन्च करने की घोषणा की है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसे ‘मदर ऑफ ऑल इलेक्शन ऐप्स’ बताया. यह ऐप बिहार विधानसभा चुनाव से पूरी तरह संचालित और सक्रिय रहेगा.

इस ऐप के जरिए न केवल BLO से संपर्क आसान होगा, बल्कि मतदान से जुड़ी सभी प्रमुख प्रक्रियाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी. यानी मतदान केंद्रों की स्थिति, शिकायतों की ट्रैकिंग और निर्वाचन अधिकारियों की गतिविधियां—all in one प्लेटफॉर्म. यह तकनीकी बदलाव इस चुनाव को भारत के चुनावी इतिहास में पारदर्शिता और मतदाता-सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव बना सकता है.

सुरक्षा पर चौकसी, पारदर्शिता पर जोर

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव न सिर्फ मतदाताओं के लिए बेहद आसान और पारदर्शी होंगे, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को भी अभूतपूर्व स्तर पर सख्त किया गया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि कानून-व्यवस्था पर पूरी निगरानी रखी जाएगी और हिंसा को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

एजेंसियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की धमकी या डराने-धमकाने की कोशिश को तुरंत रोका जाए. यह सुनिश्चित करने की तैयारी है कि मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें. आयोग की मंशा साफ़ है—इस बार का चुनाव अब तक का सबसे शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सहभागी चुनाव हो.

7.42 करोड़ मतदाता, 14 लाख पहली बार

इस बार बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. साथ ही, 14 लाख मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालेंगे. यह चुनाव उन युवाओं के लिए भी अहम है जो डिजिटल और तकनीकी बदलावों के साथ वोटिंग प्रक्रिया से पहली बार जुड़ेंगे.

राज्य में 14,000 ऐसे मतदाता हैं जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है, और 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि बिहार चुनाव 2025 न केवल जनसंख्या के पैमाने पर बड़ा है, बल्कि इसमें हर आयु वर्ग और हर तबके की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी.

Also Read: Bihar Assembly Elections 2025: प्रशांत किशोर का दावा—अगला दही चूड़ा नीतीश का एक अणे मार्ग पर नहीं, लेकिन लालू के डर से नीतीश को वोट मिलेंगे

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel