बिहार में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को पटना में सिर्फ एक दिन में डेंगू के रिकॉर्ड 195 नये मरीज मिले. जबकि पूरे बिहार में 24 घंटे के अंदर 371 डेंगू के नये मरीज मिले हैं. राजधानी पटना तो डेंगू का हॉटस्पॉट बन गया है. सबसे अधिक पीएमसीएच में 45, आइजीआइएमएस में 22, एनएमसीएच में 23 के अलावा बाकी मरीज जिले के पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पताल व निजी अस्पतालों में मिले हैं. इससे पहले इस सीजन में कुछ दिन पूर्व सबसे अधिक 178 मरीज चिह्नित किये गये थे. पटना जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 3399 पर पहुंच गया है. जबकि पूरे बिहार में अब तक नौ हजार से ज्यादा (9235) मरीज मिले हैं.
देहात के मुकाबले शहर में अधिक मिल रहे मरीज
देहात के मुकाबले शहर में डेंगू का डंक ज्यादा है. अकेले शहर के पाटलिपुत्र अंचल में 78, बांकीपुर में 40, नूतन राजधानी में 21, कंकड़बाग सात, पटना सिटी आठ, अजीमाबाद में चार के अलावा बाकी मरीज ग्रामीण इलाके में मिले हैं. 24 घंटे के अंदर 38 नये मरीजों को संबंधित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक अलग-अलग करीब 427 इलाकों व घरों में डेंगू का लार्वा मिला है.
एक ही परिवार के कई सदस्य हो रहे पीड़ित
शहर के वार्ड नंबर 20 के पुनाईचक पोस्ट ऑफिस रोड में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आसपास के क्षेत्रों में लगभग आठ लोग डेंगू की चपेट में आ गये हैं, इनमें कुछ उपचार के बाद ठीक हो गये तो कुछ का घर पर व अस्पताल में इलाज चल रहा है. पोस्ट ऑफिस रोड स्थित सीताराम भवन के एक ही घर में पति-पत्नी डेंगू की चपेट में आ गये हैं जिनका नाम जितेंद्र पांडे व सुधा पांडे है. दोनों का इलाज घर पर ही चल रहा है. वहीं नाम नहीं छापने की शर्त पर यहां के लोगों ने बताया कि इस पूरे क्षेत्र में डेंगू ने अपने पैर पसार लिये हैं. डेंगू से निबटने के नाम पर स्वास्थ्य विभाग व नगर-निगम टीम हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
20 दिन से नहीं हो रही फॉगिंग
पुनाईचक में ही किराये के मकान में रहने वाले छात्र आशुतोष कुमार ने बताया कि यहां सबसे अधिक लॉज खुले हैं, जिसमें छात्र रहते हैं. यहां 20 दिन से फॉगिंग नहीं हो रही है. साथ ही दवा का छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा है. जबकि इस इलाके में चार से अधिक खटाल हैं जहां गाय व भैंस रहती हैं. आशुतोष ने बताया कि यहां कई ऐसे छात्र भी हैं जो बीमार चल रहे हैं. वहीं प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एसपी विनायक ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है, अगर कहीं कोई समस्या है तो वहां टीम भेजी जायेगी और कार्यवाही की जायेगी.