28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 16 जिलों में मिले डेंगू के 55 नए मरीज, मंकी पॉक्स को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

बिहार में डेंगू के नए 55 मरीज मिले हैं. पटना में दो दर्जन से अधिक मरीज मिले तो वहीं अन्य 14 जिलों में भी संक्रमण पाया गया. जानिए मंकी पॉक्स ने क्यों बढ़ायी चिंता.

बिहार में डेंगू लगातार अब अपना पांव पसार रहा है. डेंगू के मामले अब पटना समेत अन्य जिलों में तेजी से बढ़ने लगे हैं. कई मरीजों की मौत भी डेंगू की वजह से हो चुकी है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. डेंगू के 55 नये मरीज रविवार को राज्य भर में पाये गये हैं. इनमें सबसे अधिक संख्या पटना जिला में 27 मरीजों की है. पटना के कुछ इलाकों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

बिहार में डेंगू के आंकड़े

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार समस्तीपुर जिले में पांच, सारण में चार, गया में चार, नालंदा में तीन, पूर्वी चंपारण में दो, औरंगाबाद, भागलपुर, बेगूसराय, गोपालगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, सीवान, वैशाली और पश्चिम चंपारण में एक-एक मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही जनवरी से सात सितंबर 2024 तक डेंगू के 1123 मरीज पाये गये. इनमें से चार की मौत हो चुकी है.

ALSO READ: Dengue In Bihar: पटना में डंक मारने लगा डेंगू, चार अस्पतालों में 34 मरीज भर्ती, जानें कैसे करें बचाव

पटना में डेंगू के मामले

पटना में डेंगू के मरीज सबसे अधिक पाए जा रहे हैं. रविवार को 27 नए मरीज पाए गए. पीएमसीएच, एनएमसीएच, पटना एम्स और आइजीआइएमएस में कई डेंगू मरीज अभी भर्ती हैं. एनएमसीएच में सबसे अधिक मरीजों का इलाज हो रहा है जहां एक दर्जन से अधिक मरीज भर्ती हुए हैं. पटना एम्स और अन्य अस्पतालों में भी डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान कुछ मरीज अबतक दम भी तोड़ चुके हैं.

मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट

इधर, मंकी पॉक्स को लेकर भी लोगो को सावधान किया जा रहा है. अचानक तेज बुखार, सिर, मांसपेशी, पीठ में दर्द शुरू हो जाये व थकावट महसूस होने लगे तो आप सतर्क हो जायें. यह मंकी पाक्स का लक्षण हो सकता है. इस रोग को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने हेल्थ एडवाजरी जारी किया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

संक्रमित इलाके से आए लोगों पर नजर रखने का निर्देश

स्वास्थ्य विभाग से अलर्ट जारी होने के बाद भागलपुर के सीएस ने सभी अस्पताल प्रभारी को इस रोग के प्रति सचेत रहने के लिए कहा है. मुख्यालय के आदेश के बाद सीएस ने सभी अस्पताल प्रभारी को लिखे पत्र में कहा है कि वैसे लोग जो मंकी पॉक्स संक्रमित इलाके से आये हैं, उन पर विशेष नजर रखें. अगर संदिग्ध व्यक्ति मिलते हैं, तो सबसे पहले उनका सैंपल ले और जांच में भेजें. हर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड का गठन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें