10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : एक माह में एक से 147 तक पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, चार जिलों में करीब 73 फीसदी मरीज, पढ़े इनसाइड स्टोरी

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 21 मामले मिले हैं, वहीं राज्य के 17 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. बिहार के 17 जिलों के 147 लोग गुरुवार दोपहर तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके है.

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 21 मामले मिले हैं, वहीं राज्य के 17 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. बिहार के 17 जिलों के 147 लोग गुरुवार दोपहर तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. अगर, इसका विश्लेषण करें तो इनमें से 107 केस बिहार के केवल चार जिले सिवान-29, नालंदा-31, मुंगेर-31 और पटना में वहीं दूसरी ओर राज्य में लगभग 73 फीसदी केस सिर्फ चार लोगों की वजह से बढ़े हैं.बता दें कि बिहार में सबसे पहला कोरोना केस मुंगेर से सामने आया था और अब तक वहां 31 मामलों की पुष्टि हुई है. पटना के जिस निजी अस्पताल में उसने पहले अपना इलाज कराया था, वहां के 5 स्टाफ भी उसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे.

नालंदा बना बिहार का कोरोना हॉटस्पॉट

बिहार में सिवान व मुंगेर के बाद अब नालंदा जिले में कोरोना ने भयानक रूप दिखाया है और अब यह राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन कर उभरा है. अभी तक की जानकारी के अनुसार यहां 31 लोगों में कोरोना का संक्रमण हो चुका है. बता दें कि पटना एम्स में कोरोना वायरस संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी. बिहार के कुल 38 जिलों में से 17 जिलों में कोविड-19 के मामले प्रकाश में आए हैं.

22 मार्च को हुई थी पहली मौत

बिहार की राजधानी पटना में 22 मार्च को कोरोना से पहली मौत हुई थी. मृतक 13 मार्च को क़तर से लौटे था और 20 मार्च को उन्हें संदिग्ध के तौर पर पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई थी. बिहार में अब तक कोरोना से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

सिवान को मिली वुहान की संज्ञा

बिहार का सिवान जिला का रघुनाथ पुर गांव राज्य का पहला कोरोना हॉटस्पॉट बन गया था. नालांदा के बाद राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज इसी जिले से मिले हैं. बिहार में जहां पॉजिटिव मामलों की संख्या अब बढ़कर 143 हो गई वहीं इसमें सिर्फ सिवान जिले के 29 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. ओमान से आये व्यक्ति ने अपने ही परिवार के 22 लोगों को संक्रमित कर दिया था.

मुंगेर में बढ़ते गये मामले

बिहार के मुंगेर में कोरोना से 2 अप्रैल को दुबई से लौटे शख्स की मौत कोरोना के वजह से हुई थी. उसके द्वारा बनाये गये चेन के कारण कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये थें. पिछले एक सप्ताह के भीतर मुंगेर में कोरोना के 24 नये मामले पाए जा चुके हैं और अब तक मुंगेर में कुल कोरोना पोजिटिव केस की संख्या 31 तक पहुंच चुकी है. जिसमें से अब तक 1 की मौत हुई है तथा 6 लोग इलाज के उपरांत स्वस्थ होकर अपने घर लौट पाए हैं.

राज्य में जिलावार कोरोना पॉजिटिवों की संख्या

जिला- पॉजिटिव केस- ठीक हुए- एक्टिव केस

सीवान- 29- 17- 12

नालंदा- 31- 02-29

मुंगेर – 31-06-24

बेगूसराय- 09-01-08

पटना – 16- 05-11

बक्सर – 08-00-08

गया- 05-04-01

गोपालगंज- 03-03- 00

नवादा – 03-01-02

सारण- 01-01-00

लखीसराय- 01-01-00

भागलपुर – 05-01-00

वैशाली – 01-00-00

भोजपुर – 01-00- 01

रोहतास – 01-00-01

पूर्वी चंपारण- 01- 00-01

बांका – 01- 00- 01

कुल – 147- 42- 103

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें