बिहार में राज्य में मंगलवार को 2362 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 14 जनवरी को पीक पर आने के बाद लगातार उसमें गिरावट दर्ज की जा रही है. यह गिरावट पटना जिले में भी लगातार बनी हुई है जहां पर सर्वाधिक पॉजिटिविटी रेट बना हुआ है.
पॉजिटिविटी रेट भी घटा
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पटना जिले में 12 जनवरी को सर्वाधिक 23 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट का आंकड़ा छू लिया था. अब इसमें भी गिरावट होकर सिर्फ 5.63 प्रतिशत हो गया है. इधर राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट भी अपने 3.58 प्रतिशत से घटकर अब सिर्फ 1.57 प्रतिशत पर आ गयी है.
2420 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए
कार्यपालक निदेशक ने बताया कि राज्य में इस दौरान 2420 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर अब 96.69 प्रतिशत हो गयी है. राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या घटकर अब 14770 हो गयी है. पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमित होने वाले चार लोगों की मौत हुई है. नये संक्रमित पाये जानेवाले संक्रमितों में पटना जिले में 284, पूर्णिया जिले में 253, समस्तीपुर जिले में 202, पूर्वी चंपारण जिले में 119, मधुबनी जिले में 101 और मुजफ्फरपुर जिले में 112 नये संक्रमित पाये गये हैं.
कोरोना के जिलेवार आंकड़े
इसके साथ ही अररिया जिले में 22, अरवल जिले में 29, औरंगाबाद में 19, बांका 48, बेगूसराय में 76, भागलपुर में 83, भोजपुर में 57, बक्सर में 25, दरभंगा में 68, गया में 16, गोपालगंज में 74, जमुई में 37, जहानाबाद में 17, कैमूर में पांच, कटिहार में 29, खगड़िया में 19, किशनगंज में 22, लखीसराय में आठ, मधेपुरा में 81 नये संक्रमित मिले हैं.
कोरोना के जिलेवार आंकड़े
मुंगेर में 44, नालंदा में 17, नवादा में आठ, रोहतास में 27, सहरसा में 45, सारण में 78, शेखपुरा में 11, शिवहर में 11, सीतामढ़ी में 50, सीवान में 38, सुपौल में 12, वैशाली में 96 और पश्चिम चंपारण जिले में 89 नये संक्रमित मिले हैं. साथ ही दूसरे राज्य के 26 लोग भी संक्रमित हुए हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan