29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona: बिहार में 100 के करीब कोरोना के एक्टिव केस, एक माह के अंदर संक्रमण की डराने वाली रफ्तार

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महीने भर के अंदर ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 25 से बढ़कर अब 92 पहुंच चुकी है. पटना में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

बिहार में कोरोना संक्रमण(Bihar Corona Cases) के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. कोरोनावायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अब चिंता भी तेज होने लगी है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर में 16 नये कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है. कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब 100 के करीब आ चुकी है. मंगलवार तक कुल 92 सक्रिय मामले रहे. वहीं पिछले एक महीने में ये उछाल काफी अधिक है. पिछले महीने नवबंर से तुलना करें तो ठीक महीने भर में करीब 65 से 70 मामले बढ़े हैं.

14 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के सक्रिय मामले की संख्या 92 बताई है. ठीक इसी तारीख को पिछले महीने यानी 14 नवंबर के आंकड़े को देखें तो कोरोना के सक्रिय मामले इस दिन 25 थे. यानी महीने भर के बाद ही सक्रिय मामलों के आंकड़ों में अंतर 67 का हो चुका है. 14 दिसंबर के आंकड़े के अनुसार, कुल 16 नये मामले सामने आए हैं.

संक्रमण के जितने मामले सामने आ रहे हैं उनमें सबसे अधिक पटना से ही देखे जा रहे हैं. मंगलवार को भी पूरे राज्य में अगर 16 मामले सामने आए तो इनमें 10 केस पटना के ही हैं. जिनमें 8 मरीज पटेल नगर के व 2 मरीज बुद्धा कॉलोनी के हैं. वहीं विगत 24 घंटे के अंदर कुल 8 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य का रिकवरी रेट ताजा आंकड़े के हिसाब से 98.32 है.

कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. राज्य में कोरोना का टीका तेजी से लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की जानकारी सार्वजनिक की है कि सूबे में कोरोना वैक्सीन का 9 करोड़ डोज दे दिया गया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के खतरे बढ़े तो पटना में ही सबसे अधिक खतरा दिखा है. प्रशासन ने अब वहां कोविड केयर सेंटर और हेल्पलाइन सेवा भी शुरू कर दी है. पटना में मास्क चेकिंग के लिए पांच धावा दल भी बनाए गए हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें