12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रवक्ताओं को बनाया प्रभारी

पूरी भारत जोड़ो यात्रा के समय में मीडिया का एक कंट्रोल रूम बनेगा, जो पटना से संचालित होगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिस-जिस जिले से यात्रा गुजरेगी, वहां यात्रा के दौरान एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जायेगा.

बिहार में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में मीडिया विभाग की एक आवश्यक बैठक हुई. इस बैठक में यात्रा के दौरान पार्टी के प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों को जिलों का प्रभारी बनाया गया है. ये प्रवक्ता मीडिया से समन्वय स्थापित करेंगे.

इन प्रवक्ताओं को बनाया गया प्रभारी 

पार्टी ने जिन प्रवक्ताओं को जिला का प्रभार सौंपा है उसमें भागलपुर के प्रभारी आनंद माधव को बनाया गया है, जबकि खगड़िया एवं बेगूसराय का प्रभारी कुंतल कृष्ण को, समस्तीपुर का प्रभारी डाॅ राजीव रंजन को, दरभंगा का प्रभारी डाॅ हसनैन कैसर को, मधुबनी का प्रभारी भावना झा को, सीतामढ़ी जिले का प्रभारी रूपम यादव को, शिवहर जिले का प्रभारी राजेश राठौड़ को, पूर्वी चंपारण जिले का प्रभारी असित नाथ तिवारी को, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली का प्रभारी प्रतिमा कुमारी दास को, आरा जिले का प्रभारी संजीव कर्मवीर को, बक्सर एवं भभुआ का प्रभारी स्नेहाशीष वर्द्धन पांडेय को , सासाराम का प्रभारी असफर अहमद को, औरंगाबाद का प्रभारी आनंद शंकर को और गया जिले का प्रभारी पंकज यादव को नियुक्त किया गया है.

बांका से प्रारंभ होगी यात्रा 

बांका जहां से यात्रा प्रारंभ हो रही है वहां वरीय प्रवक्ताओं को सामूहिक रूप से जिम्मेदारी दी गयी है. पूरी यात्रा के समय में मीडिया का एक कंट्रोल रूम बनेगा, जो पटना से संचालित होगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिस-जिस जिले से यात्रा गुजरेगी, वहां यात्रा के दौरान एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जायेगा. मीडिया विभाग के दो पैनलिस्ट पंकज यादव एवं इ कमल कमलेश भारत यात्री के रूप में पूरी यात्रा में शामिल होंगे और स्थानीय मीडिया को सूचना देने में सहयोग करेंगे.

Also Read: भारत जोड़ो यात्रा: बिहार में मंदार पर्वत से खरगे भरेंगे हुंकार, नये साल में नए जोश के साथ उतरेगी कांग्रेस
सिविल सोसाइटी को यात्रा में शामिल होने का दिया निमंत्रण

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह सोमवार को सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ एक औपचारिक मुलाकात की. अपने आवास पर वार्ता के दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा बिहार में शामिल होने का निमंत्रण दिया. प्रतिनिधियों में राइट टू फूड बिहार झारखंड के संयोजक रूपेश, बिहार दलित अधिकार मंच के अध्यक्ष कपिलेश्वर राम, राइट टू एजुकेशन के सह संयोजक राजीव रंजन, बिहार सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष चंद्रभूषण जी, एक्शन एड इंडिया के सौरभ कुमार, लोक समिति के मनीष प्रकाश, टीइटी शिक्षक संघ बिहार के संयोजक अमित विक्रम शामिल थे. इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व बिहार कांग्रेस रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनंद माधव कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें