Bihar CM Sports Reward: भारतीय हॉकी टीम ने हीरो एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर पूरे देश का मान बढ़ाया है. नालंदा के राजगीर में पहली बार आयोजित इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने फाइनल में कोरिया को हराकर खिताब अपने नाम किया.
जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर खिलाड़ी को 10 लाख और सहयोगी स्टाफ को 5 लाख रुपये सम्मान राशि देने की घोषणा की है.
जीत पर नीतीश का एलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा—
“राजगीर में अवस्थित राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय के परिसर में पहली बार आयोजित हीरो एशिया कप 2025 में भारतीय हॉकी टीम ने विलक्षण जीत दर्ज कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है.”
उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन और खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने यह सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है। सीएम ने विजेता टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
आयोजन में दिखा अंतरराष्ट्रीय रंग
29 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित इस पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में भारत के अलावा एशिया की शीर्ष टीमों—चीन, जापान, मलेशिया, ओमान, बांग्लादेश, चीनी ताइपे और कोरिया—ने हिस्सा लिया। नालंदा स्थित खेल अकादमी परिसर पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट का गवाह बना.
राजगीर में हुए इस आयोजन से बिहार का नाम खेल मानचित्र पर और मजबूत हुआ. बड़ी संख्या में दर्शक मैदान पर पहुंचे और भारत की जीत का गवाह बने.
खिलाड़ियों के हौसले को मिला सहारा
बिहार सरकार की ओर से घोषित सम्मान राशि खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए बड़ा प्रोत्साहन मानी जा रही है. खेल जगत के जानकार मानते हैं कि इससे खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने में मदद मिलेगी.
भारतीय हॉकी टीम की जीत न सिर्फ़ खेल प्रेमियों के लिए खुशी का मौका है, बल्कि यह देश में हॉकी को एक बार फिर से सुर्खियों में लाने का बड़ा अवसर भी है.
नीतीश कुमार की सरकार हाल के वर्षों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. राजगीर स्थित राज्य खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय इसका उदाहरण है. विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय आयोजन और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि से राज्य में खेल संस्कृति और मजबूत होगी.
Also Read: Tomato Flu In Bihar: बच्चों को जकड़ रहा टोमैटो फ्लू, तेज बुखार और लाल दानों से रहें सतर्क

