21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar chaupal-2: जीवन भर दरी बिछाते रह जाइयेगा…,ऐसा है चुनावी सभा में जुटे कार्यकर्ताओं का दुख

Bihar chaupal-2: रामस्वरूप ने सभी का दुख अपने ही राग में गा दिया था. इसके बाद किसी के पास कुछ भी बोलने को था नहीं. कार्यक्रम शुरू होने का समय भी नजदीक था. चेहरे पर गंभीर सवाल ओढ़े, सभी टेंट की तरफ बढ़ गये.

Bihar chaupal-2: मनोज कुमार, पटना. आरा शहर में नेताजी की चुनावी सभा होनी थी. शहर से दूर पार्टी के समर्थक की परती खेत में ही मंच सज रहा है. टेंट वाले अपने काम में मगन थे. टेंट का मालिक हर पाये को ठीक से हिलाकर देखने का आदेश मजदूरों को दे रहा था. जैसे टेंट का मालिक खुद सत्ता पक्ष हो और उसे अपनी सत्ता उखड़ जाने का भय सता रहा हो. धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं का जुटान शुरू हो गया था. नौशाद भाई अपने दो-चार लोगों के साथ पहुंचे. नौशाद भाई इधर-उधर गर्दन हिलाकर नजारा देखने लगे. तभी, उनकी नजर बीस बांस दूरी पर खड़े अयोध्या प्रसाद, बबन सिंह, रामस्वरूप सिंह, अवधेश राम पर गयी.

काहे पिछुवा गये नौशाद भाई

मंच के आस टेंट हाउस के मालिक के साथ चार पांच लोग खड़े थे. नौशाद भाई उनकी तरफ ही सरक गये. दूर से ही प्रणाम-सलाम हुआ. पास आते-आते सभी से दुआ-सलाम हो गयी थी. अयोध्या प्रसाद बोले- काहे पिछुवा गये नौशाद भाई. नौशाद भाई कुछ बोलने वाले थे, तभी बबन सिंह बीच में टपक गये. बोले- नौशाद भाई साहेब के सीधे टच में रहने वाले नेता हैं. इनके ऊपर बहुते लोड है. बीच-बीच में उनकी फोन की घंटी घनघना रही थी. फोन पर बात सुनने के बाद हर बार नौशाद भाई बोल रहे थे कि पहले आपलोग आइए. पेट्रोल हम भरवा देंगे. खाना-पीना का सब इंतजाम है. इससे लग रहा था कि कार्यक्रम की जिम्मेवारी नौशाद भाई पर थी.

भीड़ को वोट में बदलना होगा

बतकही आगे बढ़ी. इस बार अवधेश राम ने मुंह खोला. कहा- अबकी बार उलटफेर होना चाहिए. भीड़ को वोट में कंवर्ट कराना पड़ेगा. शाहबाद में मैसेज आरा से ही जाना चाहिए. अबकी एकरा के हिला देना है. बिना प्रसंग के शुरू हुई इस बात में वहां खड़े लोग बहुत इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे थे. नौशाद भाई त अभियो फाेने पर बतियाये जा रहे थे. ठीक उसी तरह जैसे एसआइआर पर चुनाव आयोग कुछ और कह रहा है और विपक्षी दल कुछ और ही बोल रहे हैं. चूंकि बात निकल आयी थी तो अयोध्या प्रसाद ने माहौल को भांपने के लिए धीरे से कहा- ई सीट तबे निकलेगा, जब उम्मीदवार जमीनी होगा. पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता होगा. अयोध्या जी ने ये बोलके वहां खड़े सभी लोगों के जख्म हरे कर दिये. काहे से कि वहां खड़े सभी पुराने कार्यकर्ता थे. नौशाद भाई 25 साल, बबन सिंह 30 साल, अवधेश और रामस्वरूप भी 20 साल से अधिक समय से पार्टी का झंडा ढो रहे हैं.

ई सब बात ऊपर के पहुंचायेगा

अवधेश राम ने कहा- अयोध्या भाई ठीक कह रहे हैं आप. मगर, ई सब बात ऊपर के पहुंचायेगा. नेताजी से भेंट भइले मुश्किल है. उनका से मिले खातिर कई गो छेदवाली लांघे के पड़ेगा. जबले नेताजी बड़े साहेब की तरह ओपेन दरबार नहीं लगायेंगे, तब ले जमीनी बात अऊर जमीनी कार्यकर्ता के ऊ चिन्हों नहीं पायेंगे. अवधेश राम की बात गंभीर मुद्रा में सुन रहे बबन सिंह बोले- चुनाव अब त एकदम माथे पर है. अभियो कवनो उपाय है या हमलोग खाली यहां गाले बजाते रहेंगे. तभी रामस्वरूप बोले- अऊर का कर लीजियेगा. बोलिये ना भाई. का करियेगा. बोलिये. जीवन भर दरी बिछाते रह जाइयेगा. नेताजी लोग के माला पहनावते जीवन बीत जायी. रामस्वरूप ने सभी का दुख अपने ही राग में गा दिया था. इसके बाद किसी के पास कुछ भी बोलने को था नहीं. कार्यक्रम शुरू होने का समय भी नजदीक था. चेहरे पर गंभीर सवाल ओढ़े, सभी टेंट की तरफ बढ़ गये.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel