21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bihar board 12th result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट जारी, 87.21 प्रतिशत पास, प्रिया बनी काॅमर्स की स्टेट टॉपर

bihar board bseb 12th result 2024: बिहार बोर्ड ने आज इंटर 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. लगातार बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट जारी करने के अपने रिकार्ड को इस साल भी कायम रखा है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने टॉपरों के नामों की घोषणा की.

bihar board bseb 12th result 2024: पटना. इंतजार के बाद फाइनली बिहार बोर्ड की ओर से बारहवीं कक्षा के नतीजों का एलान कर दिया गया है. रिजल्ट का एलान बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया. नतीजों के साथ-साथ टॉपर्स की सूची, जिलेवार बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की लिस्ट सहित अन्य डिटेल्स भी जारी किये गये हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार कुल परीक्षार्थियों में से 87.21 प्रतिशत छात्र पास किये हैं. कला संकाय में कुल 86 प्रतिशत, विज्ञान संकाय में 87 प्रतिशत, जबकि कॉमर्स संकाय में 94 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास किया है. सिवान के मृत्युंजय कुमार विज्ञान संकाय के टॉपर बने हैं. मृत्युंजय कुमार 96.2 प्रतिशम अंक के साथ टॉपर हैं. कला संकाय में पटना कॉमर्स कॉलेज के तुषार कुमार टॉपर रहे हैं, उन्हें 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. वहीं शेखपुरा की प्रिया कुमार कॉमर्स संकाय की टॉपर रही है. उन्हें 488 यानी 96.6 प्रतिशत अंक पाया है. प्रिया सबसे अधिक अंक के साथ स्टेट टॉपर भी बनी है.

पहले से बेहतर रिजल्ट, लड़कियां फिर आगे

आनंद किशोर ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट बेहतर रहा है. तीनों संकायों में छात्राओं ने बाजी मारी है. इस बार 88.84 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा पास किया है. आनंद किशोर से एक बार फिर देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने के लिए बोर्ड और स्कूल के सभी कर्मचारी और शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने पास करनेवाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी और असफल परीक्षार्थियों को धैर्य रखने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बोर्ड उनके लिए परीक्षा आयोजित करेगा.

ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको को BSEB के आधिकारिक वेब पेज पर जाना होगा. उसके बाद यहां होम पेज पर दिख रहे बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिस पर अभ्यर्थियों के अपना रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसके बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

13 लाख परीक्षार्थी ने दी थी परीक्षा

इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की परीक्षा में 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसका आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी तक किया गया था. अब उनका रिजल्ट जारी हो गया है. कल ही टॉपर्स इंटेलिजेंस वेरीफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी थी. बिहार बोर्ड बीते कई सालों से देश भर में सबसे पहले इंटर की वार्षिक परीक्षा का परिमाण घोषित करता आ रहा है. इस बार भी ये रिकॉर्ड कायम रहने वाला है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel