19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍‍Bihar Board 10th Result 2020 : मैट्रिक स्क्रूटनी के लिए आवेदन आज से, जानें पूरी जानकारी

मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2020 के रिजल्ट या मार्क्स से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्क्रूटनी का मौका दे दिया है. 29 मई से 12 जून तक स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पटना : मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2020 के रिजल्ट या मार्क्स से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्क्रूटनी का मौका दे दिया है. 29 मई से 12 जून तक स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी समिति के नियमावली के अनुसार ही होगा. यदि उत्तरपुस्तिका के अंदर के पृष्ठों के अंक मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं है, तो उसमें सुधार किया जायेगा. कुल अंकों के योग में यदि कोई त्रुटि हो, तो उसमें सुधार किया जायेगा. यदि कोई प्रश्न या उसके खंड के प्रश्नोत्तर अमूल्यांकित है, अथवा मूल्यांकन करना छूट गया हो, तो उसका मूल्यांकन कर प्राप्तांक में सुधार किया जायेगा.

स्क्रूटनी के परिणाम स्वरूप अंक बढ़ सकते हैं और घट भी सकते हैं या अंक पहले अनुसार ही रह सकता है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा 2020 में शामिल परीक्षार्थी यदि अपने किसी एक विषय या सभी विषयों में मिले अंक से संतुष्ट नहीं है, तो वे संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिका के स्क्रूटनी के लिए समिति की वेबसाइट http://biharboardonline.com पर 29 मई से 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय प्रति विषय 70 रुपये का शुल्क देना होगा. स्क्रूटनी शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है. मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में कुल 14,94,07 विद्यार्थी शामिल हुये थे, जिसमें कुल 12,04,030 विद्यार्थी पास हुए हैं.

इस प्रकार करना होगा आवेदन

समिति ने कहा है कि आवेदन आवेदन समिति की वेबसाइट http://biharboardonline.com पर अप्लाइ फॉर स्क्रूटिनी (एनुअल सेकेंडरी एग्जामिनेशन 2020) लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर विद्यार्थी द्वारा अपना रौल कोड, रौल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करते हुए रजिस्टर करेंगे. रजिस्टर करने के बाद स्क्रूटनी एप्लिकेशन आइडी नंबर प्रदर्शित होगा. इस आवेदन संख्या को विद्यार्थी भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखेंगे. एप्लिकेशन आइडी नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रयोग करते हुए लॉगइन करना होगा, जिसमें सभी विषय तथा उसके सामने चेक बॉक्स दिया रहेगा. जिस विषय या विषयों में उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना उस विषय के सामने अंकित चेक बॉक्स के अंदर टिक मार्क करेंगे. इसके बाद फीस पेमेंट होगा.

Posted By : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें